Google Classroom क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? 2024

Google Classroom : जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि Google Classroom गूगल के द्वारा निर्मित किया गया है। इसको Online Education Platform के रूप में माना जाता है। Google Classroom को टीचर और एक छात्र के मध्य इंटरनेट कनेक्शन के साथ साथ आज की कई प्रकार की आवश्यकताओं को कंप्लीट करने के लिए तैयार किया गया है।

यह गूगल के द्वारा प्रदान किया जाने वाला बिल्कुल Education Web Services है। ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर Google Calssroom क्या है? यह तो आप सभी को मालूम ही होगा कि आज सब कुछ डिजिटल हो गया है। यहां तक कि आप अपनी नौकरी से लेकर पैसे कमाने तक के काम को ऑनलाइन कर सकते हैं।

नौकरी केवल ऑफलाइन ही नहीं की जाती है बल्कि आप घर बैठे ही कई प्रकार की नौकरी कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज कल पढ़ाई को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। आपको किसी भी समस्या का हल निकालना हो तो तुरंत गूगल पर सर्च कीजिए, वहां पर आपको हर एक समस्या का हल मिल जाएगा।

How to use google classroom
Google Classroom in hindi

विषय सूची

Google Classroom क्या है?

पढ़ने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म और वेबसाइट है और उन्हीं में से एक प्लेट फोरम है Google classroom.जो कि गूगल के द्वारा निर्मित किया गया है। चाहे स्कूल हो या फिर कॉलेज या फिर कोचिंग सेंट,र सभी छात्र छात्राओं के लिए टीचर की जरूरत होती है। एक दूसरे के साथ जुड़ने के Google का यह app सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

इस प्लेटफॉर्म के जरिए टीचर अपने स्टूडेंट को किसी भी प्रकार का कोई भी task, Notes, study Materials, assignment इत्यादि घर बैठे ही साझा कर सकता है। स्मार्ट क्लास के इस जमाने में सभी इंस्टिट्यूट ,कॉलेज इस तरीके का इस्तेमाल काफी तेजी से कर रहे हैं।

Google Classroom के माध्यम से टीचर अपने सभी विद्यार्थियों को क्लास सेक्शन के आधार पर क्लास बना सकता है और होमवर्क या अन्य एक्टिविटी स्टडी मटेरियल से लेकर आसानी से बता देते। जरूरत पड़ने पर घर बैठे इससे टेस्ट ले सकते हैं। जिससे टीचर का समय बचने के साथ साथ विद्यार्थी और टीचर दोनों के मध्य कम्युनिकेशन स्किल इंप्रूव होता है।

इस स्थिति में हम इस बात को नकार नहीं सकते हैं कि टीचर और विद्यार्थी के लिए Google Classroom Online paperless study अध्यापन करने का सबसे बेहतरीन और लेटेस्ट प्लेटफॉर्म है। क्योंकि जब बढ़िया चीजें उपलब्ध होती हैं तो उनका इस्तेमाल करना भी जरूरी होता है।

Google Classroom काम कैसे करता है?

अब बात आती है Google Classroom काम किस प्रकार करता है? यह दो तरीके से काम करता है। पहला टीचर को क्लास बनानी होती है और दूसरा की विद्यार्थी को उस क्लास में ज्वाइन करना पड़ता है। इसके लिए टीचर और विद्यार्थी दोनों के लिए इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ मोबाइल फोन लैपटॉप का होना बेहद आवश्यक है।

एक ईमेल अकाउंट भी होना चाहिए जो आप फ्री में बना सकते हो। Google Classroom वेब और मोबाइल दोनों वर्जन में मौजूद है तो जाहिर सी बात है अध्यापक के पास और विद्यार्थी के पास एक मोबाइल फोन और कंप्यूटर दोनों में से एक वस्तु का होना जरूरी है।

Google Classroom में Class कैसे बनाएं?

  1. यदि आपको गूगल क्लास रूम के अंदर क्लास बनानी नहीं आती है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, आपको बस इस लिंक पर क्लिक करना है यहाँ क्लिक करें
  2. उसके बाद अपने मोबाइल फोन में Google Classroom एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
  3. यहां पर आप अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर सकते हो।
  4. अब आपके सामने उसका फर्स्ट पेज कंप्यूटर में अलग अलग दिखाई दे सकता है।
  5. आपको प्लस वाला आइकन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करके, Create class पर क्लिक करें।
  6. यहां पर आप अपने अनुसार क्लास सेक्शन रूम नंबर डाल सकते हैं और क्रिएट पर क्लिक करने से क्लास बन जाएगी।
  7. क्लास के ऊपर आपका क्लास फोर लिखा हुआ रहता है जो विद्यार्थी को क्लास ज्वाइन करने के लिए देना होगा।
  8. अब आप स्टूडेंट के लिए प्रोजेक्ट बना सकते हैं, इसके लिए वर्क पर क्लिक करें।
  9. उसके बाद आपके सामने प्रोजेक्ट बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जैसे असाइनमेंट, क्विज असाइनमेंट, क्वेश्चन, मटेरियल इत्यादि। आप इनमें से अपना प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं।
  10. उसके बाद people पर क्लिक करना है और टीचर और विद्यार्थी को ज्वाइन करवाये।
  11. इस class में आप स्टूडेंट को इनवाइट करवा सकते है, जिसके लिए आप इनविटेशन लिंग Students के साथ शेयर करें या क्लास कोड के जरिये भी ज्वाइन करवा सकते हो।
  12. जब आपका स्टूडेंट्स आपके क्लासरूम से जुड़ जाएगा तो आप अपने विद्यार्थी के साथ अपना प्रोजेक्ट शेयर कर सकते हैं या फिर अपनी इच्छा अनुसार इंटरेक्ट भी कर सकते हो

इस तरीके से बड़ी ही आसानी से थोड़े से समय में आप Google Classroom का इस्तेमाल करना सीख जाओगे। इसका इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है, बस आपको पहली बार थोड़ी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Google Classroom में कोई फाइल असाइनमेंट शेयर कैसे करें?

जब भी हम गूगल क्लासरूम में कोई क्लास बना लेते हैं तो उसके बाद में हमें फाइल असाइनमेंट इत्यादि शेयर करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में आप किस तरीके से गूगल क्लासरूम में कोई फाइल असाइनमेंट शेयर करोगे वह भी आपको पता होना चाहिए। नीचे हमने आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रखी है, आप उनको फॉलो करके Google Classroom में कोई फाइल असाइनमेंट शेयर कर सकते हो।

  1. सबसे पहले आपको क्लास वर्क पर क्लिक करना है।
  2. उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगें।
  3. यहां पर आप अपनी इच्छा अनुसार असाइनमेंट, क्विज असाइनमेंट, क्वेश्चन मटेरियल, पोस्ट टॉपिक इत्यादि बनाकर अपने विद्यार्थियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इससे बड़ी ही आसानी से आप अपने छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की चीज शेयर कर सकते हो। जिससे कि आपको क्लास लेने में बड़ी ही सुविधा मिले और किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े।

Google Classroom में Class कैसे Join करें?

गूगल क्लासरूम में किसी भी प्रकार की क्लास ज्वाइन करने के लिए या फिर क्लास में जुड़ने के लिए आपको बड़ी ही आसानी से सुविधाएं मिल जाती है। यहां पर हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रखी है, जिसको फॉलो करके आप गूगल क्लासरूम के किसी भी क्लास को ज्वाइन कर सकते हो।

  • यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको classroom.google.com वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यदि आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हो तो आपको गूगल क्लासरूम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
  • फिर आपको अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन करना है।
  • जब आप पूरी तरह से लॉगिन हो जाएंगे तो आपके सामने गूगल क्लास रूम की विंडो दिखाई देगी।
  • यहाँ पर आपको प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके Join Class पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको क्लास कोड डालना होगा।
  • यहाँ पर आप अपने टीचर के द्वारा शेयर किए गए क्लास कोड को डालकर join कर सकते हैं।
  • उसके बाद आप क्लास में जॉइन हो जाएंगे।

इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप गूगल क्लासरूम कि किसी भी क्लास में ज्वाइन हो सकते हो। अगर आपने हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो किया है तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पढ़ा होगा।

इस पोस्ट में क्या सीखा ( What is Google Classroom

मेरे प्यारे साथियों इस पोस्ट के द्वारा मैंने आपको जानकारी दी है कि Google Classroom क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? मुझे पूरी उम्मीद है मेरे द्वारा प्रदान की गई इस जानकारी के माध्यम से आपको पूरी तरह से मालूम हो गया होगा की Google classroom क्या है? आप किस प्रकार से इसका इस्तेमाल कर सकते हो?

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर एक बार आप जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े –

2 thoughts on “Google Classroom क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? 2024”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी मुझे काफी अच्छी लगी। आपने काफी मेहनत की है।अपनी वैबसाइट मे, मुझे उम्मीद है की आप आगे भी इसी तरह जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। मुझे आपकी और एक यह Google Ads वैबसाइट अच्छी लगी।

    Reply
  2. आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है -googleadshindi.com

    Reply

Leave a Comment