Independence Day Shayari 2024- दोस्तों 15 अगस्त या फिर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हर साल मनाया जाता है। आपको पता ही होगा कि इस दिन हमारे भारत देश को आजादी मिली थी ब्रिटिश सरकार से या फिर कहे अंग्रेजों से। तो इस 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस पर हमने आप लोगों के लिए कुछ बेहतरीन और बढ़िया शायरी लिखी है।
आशा करते हैं वह आपको पसंद आएगी और इन शायरियों को आप अपने परिजनों और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के लिए। आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। लेकिन आपको यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि 14 अगस्त और 15 अगस्त की मध्यरात्रि को हमारा भारत देश आजाद हुआ था ना कि 15 अगस्त को।
इस आजादी को दिलाने के लिए हमारे बहुत से भारतीय सैनिकों, नेताओं और वीरों ने अपने प्राण गवाएं हैं। तो हमें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। यहां पर जो 15 अगस्त और स्वतंत्रता दिवस पर आप लोगों को जो शायरियां देखने और पढ़ने को मिलेगी, उनको पढ़कर आपके अंदर एक जोश उत्पन्न हो जाएगा और आपको लगेगा कि आपने भी 15 अगस्त या फिर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है।
आपके अंदर उन वीरों की बाजूओ की ताकत आ जाएगा। आप भी अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना देखने लगोगे और जब आपको मौका मिलेगा तो अपने देश के लिए कुछ करने का तो आप अपने देश के लिए कुछ ना कुछ जरूर करोगे।
विषय सूची
Independence Day Shayari Collection in Hindi
15 अगस्त 2024 को भारत के प्रधानमंत्री “श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी” स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे राष्ट्र को भाषण देगें है और पूरे भारत के लोगों को संबोधित करेगें । वह पुरानी दिल्ली के लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।
इस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें हैं । इस दिन लोग अपने अपने अंदाज में भारत में स्वतंत्रता दिवस का आनंद लेंगे और इसको बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे ।
Happy independence day Shayari 2024 in hindi
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!
15 August shayari
देश के दुश्मनों पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं!
Independence day shayari
जमाने में मिलेंगे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता!
15 अगस्त शायरी
लिख रहा हूँ में अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा!
15 August hindi shayari
😍 ना मरो बेवफा सनम के लिए,
दो गज जमी भी नहीं मिलेगी दफन के लिए, 💐
🎂 मरना है तो मरो वतन के लिए
हसीना भी उतार देगी दुपट्टा तेरे कफन के लिये ! 🤩
Independence day hindi shayari
😅 ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,😍
🤗 नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। 😋
Swatantra Divas shayari
😎 आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुरबानी बदनाम ना होने देंगे 🙄
🤔 बची है जो 1 बूंद भी लहू की तब तक
“भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे |😋
Swatantra divas hindi shayari
🤔 किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
“मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ !”🤗
15 अगस्त हिंदी शायरी
है नशा देश के तिरंगे की आन का ये,
है नशा जन्मभूमि की शान का ये,
हम लहरायेंगे पूरी दुनिया में ये तिरंगा अपना,
है नशा दिल में हिंदुस्तान की शान का ये !!
स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी
दिल हमारे एक हैं, एक है हमारी जान , भारत हमारा है, हम हैं इसकी शान, जान लूटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं हमारा देश महान !!
इंडिपेंडेंस डे शायरी
भूख, गरीबी, लाचारी को इस धरती से आज मिटायें भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें आओ सब मिलकर नये रूप में आज़ादी दिवस मनायें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
इंडिपेंडेंस डे हिंदी शायरी
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर ले जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर ले स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Independence day shayari 2024
ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
15 August shayari 2024
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Swatantra divas shayari 2024
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
15 अगस्त शायरी 2024
खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो तुम्हारी हर एक साँस में बसता तिरंगे का नसीब है 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनायें
स्वतंत्रता दिवस शायरी 2024
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे दिलों में नफरत है निकालो इसे ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये सब का वतन है बचालो इसे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
इंडिपेंडेंस डे शायरी 2024
ये बात हवाओ को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Independence day hindi shayari 2024
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं !! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
15 August hindi shayari 2024
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Swatantra divas hindi shayari 2024
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है !! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
15 अगस्त हिंदी शायरी 2024
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी 2024
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
इंडिपेंडेंस डे हिंदी शायरी 2024
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
आइए दोस्तों हम सब मिलकर अपने देश से यह वादा करते हैं, कि अपने देश में हम शांति बनाए रखेंगे और हमारे क्रांतिकारी शहीद वीरों ने जिस भारत की कल्पना करके आजादी की लड़ाई लड़ी थी, उनकी वह कल्पना हम साकार करेंगे । हमारे देश में सुख समृद्धि और शांति बनाए रखेंगे ।
दोस्तों आशा करते हैं आज की हमारी यह इंडिपेंडेंस डे हिंदी शायरी 2024 आपको पसंद आई होगी । अगर पसंद आई है तो कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा । इससे हमारा हौसला बढ़ता है और हम आपके लिए ऐसे ही अच्छे अच्छे आर्टिकल और शायरी लेकर आते रहते हैं ।
अगर आपको यह स्वतंत्रता दिवस की हिंदी शायरी कुछ ज्यादा ही पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इन्हें शेयर भी कर सकते हो ।
यह भी पढ़े –