Moj For Creators क्या है? इससे Free में पैसे कैसे कमाए? 2024

Moj For Creators :- दोस्तों आपने Moj app का नाम तो सुना ही होगा, आप Moj App की मदद से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए हमने पहले से ही एक आर्टिकल लिख कर रखा है। जिसमें हमने आपको Moj app से पैसे कमाने के एक से ज्यादा तरीके बताए हैं। उसमें हमने आपको एक तरीका बताया था। जिसका नाम था Moj For Creators.

उस आर्टिकल में हमने आपको कम शब्दों में बताया था कि Moj For Creators से आप पैसे कैसे कमा सकते हो? उ स आर्टिकल पर बहुत सारे लोगों के कमेंट आये थे की,

Moj For Creator के बारे में एक पूरा आर्टिकल लिखकर हमें इसकी जानकारी दो कि Moj For Creator क्या है? इससे फ्री में पैसे कैसे कमाए जाते हैं? Moj For Creator से जुड़े हर एक छोटे बड़े सवाल का जवाब हमें चाहिए। उसी आर्टिकल में आप लोगों ने जो कमेंट किए थे

वही कमेंट मुझे इस आर्टिकल को लिखने के लिए बाध्य कर रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको Moj For Creator के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, कि मौज फ़ॉर क्रिएटर क्या है? Moj For Creator से आप फ्री में पैसे कैसे कमा सकते हो? अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।

अगर आप आज का यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ लेते हो तो यकीन मानिए आपको Moj For Creators से जुड़ी हर एक जानकारी मिल जाएगी और आपको कहीं और से Moj For Creator के लिए जानकारी हासिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Moj for creator se paise kaise kamaye?
What is Mor for creator in hindi

विषय सूची

Moj For Creators क्या है?

Moj App ने एक प्रोग्राम शुरू किया है जिसका नाम है Moj For Creators. जिसको शार्ट में लोग MFC भी बोलते हैं। इस प्रोग्राम को आपको ज्वाइन करना होता है और उसके बाद में हर हफ्ते आपको Moj For Creator की तरफ से Minutes दी जाती है। Moj App में 2 मिनट का ₹1 होता है।

आप इन Moj App पर मिलने वाली mints को पैसों में बदल कर अपने बैंक में रुपए ले सकते हो। अब अगर आसान शब्दों में Moj For Creators को समझे तो मौज फोर क्रिएटर Moj App की तरफ से चलाया गया ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें जुड़कर आप Moj Creator बन जाओगे और उसके बाद में Moj App की तरफ से पैसे मिलेंगे।

तो आप समझ सकते हो कि Moj For Creator एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप ज्वाइन होकर पैसे कमा सकते हो। इस प्रोग्राम को सिर्फ Original Video Creator ही Join हो सकते है। इसका मतलब है की copyright वीडियो अपलोड करने वाला कोई भी शख्स इस program को join नहीं कर सकता है।

Moj For Creators Program Join कैसे करें?

Moj For Creators में Join होना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको Moj application में अपना अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने के बाद में आप Moj For Creator को ज्वाइन कर सकते हो। इसके लिए आपको कम से कम Moj App पर अपने खुद के पांच वीडियो अपलोड करने होते हैं।

आपको एक बात का ध्यान रखना होता है कि आप जो 5 वीडियो अपलोड करते हो उनमें से एक वीडियो Moj app के कैमरा से बनाया हुआ होना चाहिए। उनके बाद में आप Moj For Creator के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Moj For Creator में ज्वाइन होने के लिए या फिर Moj For Creators Program के लिए अप्लाई करने के लिए आपको क्या प्रोसेस करना होता है? उसकी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

Moj for Creator Form
Moj for Creator Form
  • सबसे पहले Moj App पर अपनी प्रोफाइल ओपन करें।
  • राइट साइड में ऊपर की ओर आपको 3dot देखने को मिलेंगे, इस पर क्लिक करें।
  • यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें Moj For Creators के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Complete Application का एक बटन देखने को मिलेगा, इस पर क्लिक करें ।
  • यहां पर आपको 3 स्टेप पूरे करने होंगे, जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो।
  • तीनों स्टेप को पूरा करने के बाद में आप Moj For Creator के लिए अप्लाई कर पाओगे।
  • पहले स्टेप में आपको अपने वीडियो के कैटेगरी सलेक्ट करनी है, जिस भी category कि आप वीडियो बनाते हो वह कैटेगरी आप सेलेक्ट कर सकते हो।
  • अगर कैटेगरी के उदाहरण की बात करें तो आप Motivational, Romantic, Dance, Comedy इत्यादि कैटेगरी में से कोई एक कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते हो।
  • दूसरे स्टेट में आपको अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी होगी।
  • प्रोफाइल में अपना नाम, instagram Id इत्यादि डालने से आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो जाएगी।
  • तीसरे स्टेप में आपको Moj App पर कम से कम 5 वीडियो अपलोड करने होंगे, जिसमें से एक वीडियो moj app के कैमरा से होना चाहिए।
  • 3 स्टेप पुरे करने के बाद में आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है, आपने मौज फॉर क्रिएटर के लिए अप्लाई कर दिया है।

इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Moj For Creator के लिए अप्लाई कर सकते हो और Moj Creator को ज्वाइन कर सकते हो। अब आपकी प्रोफाइल Moj के पास पहुंच चुकी है। जैसे ही Moj की टीम आपकी प्रोफाइल को रिव्यू कर लेगी। उसके बाद में आपको Moj Creator बना दिया जाएगा।

एक बार अप्लाई करने के बाद में 7 – 8 दिनों का समय लग सकता है आपको Moj Creator बनाने के लिए। आपके पास एक कॉल भी आ जाएगा कि आपको Moj For Creator में सलेक्शन मिल चुका है और आपको आज से पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।

एक बार Moj Creator में सिलेक्शन होने के बाद में आपको Moj की तरफ से एक Moj Buddy भी दिया जाएगा, जो आपके लिए एक Whatsapp Customer Care के जैसे काम करेगा। मतलब कि आपको Moj पर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप अपने Moj Buddy से बात करके पूछ सकते हो कि मुझे यह समस्या रही है, इसका समाधान क्या है? तो वह आपके हर सवाल का जवाब दे देगा।

Moj For Creators Program में जल्दी Approval कैसे ले?

दोस्तों एक बार Moj For Creators के लिए अप्लाई करने के बाद में आप Moj Creator बन जाओगे। लेकिन ज्यादातर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि उनका Moj Creator में सिलेक्शन हो ही नहीं पाता है। यह इसलिए भी होता है क्योंकि बहुत सारी गलतियां हम लोग कर देते हैं। वह कौन सी गलतियां है वह तो आपकी प्रोफाइल को देखने के बाद में ही बताया जा सकता है।

ऐसे में आपको भी इस प्रकार की समस्या आ रही है तो आप उस समस्या का समाधान कैसे कर सकते हो? वह जानकारी भी आपके पास होनी चाहिए। यहां पर हमने आप लोगों की इस समस्या का समाधान बताया है तो आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

  • सबसे पहले आपको यह जो Moj For Creators Form देखने को मिल रहा है, इस फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप फॉर्म लिंक पर क्लिक करते हो तो आपके सामने फॉर्म भरने को आ जाएगा, यहां पर आपको कुछ Details Submit करनी होगी।
  • सबसे पहले आपको अपना नाम Type करना होगा।
  • उसके बाद में आपको अपनी Moj Id की Link Type करनी होंगी।
  • उसके बाद मैं आपको अपना instagram Id Link Type करनी होंगी।
  • उसके बाद में आपको अपने mobile number Type करने होगें।
  • यह जानकारी Type करने के बाद में आपको Submit कर देना है।

अगर आप यह फॉर्म भर देते हो तो आप यकीन मानिए जल्दी से जल्दी आप मौज फॉर क्रिएटर के लिए Select कर लिए जाओगे। उसके बाद आपको मौज फॉर क्रिएटर के जो भी लाभ है वह मिलना शुरू हो जाएगा। तो साथियों अगर आपका भी Moj for creators में selection नहीं हो रहा है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हो और जल्दी से जल्दी तो मौज फॉर क्रिएटर में ज्वाइन हो सकते हो।

Moj For Creators FAQ

वैसे तो आपको Moj For Creator के बारे में जो बढ़िया जानकारी थी और जो जरूरी जानकारी थी वह आपको मिल गई है। लेकिन आपके कुछ ऐसे सवाल भी हो सकते हैं मौज फॉर क्रिएटर के लिए जिसका जवाब भी मिलना जरूरी है। तो वह कौन से सवाल है और उनके क्या जवाब है? नीचे आपको एक-एक करके पढ़ने को मिल जाएंगे।

Moj For Creators को कौन Join कर सकता है?

जो भी Original Video बनाता है वह मौज फॉर क्रिएटर में Join हो सकता है।

Moj For Creators के क्या क्या फायदे है?

मौज फॉर क्रिएटर में Join होने से पैसे तो मिलते ही है साथ में आपके वीडियो पर व्यूज भी ज्यादा आने लगते हैं।

Moj For Creators में mints किस दिन मिलती है?

हर गुरुवार ( Thursday ) को शाम के समय में मौज फॉर क्रिएटर की तरफ से Moj For Creators Fund के रूप में mints मिलते हैं।

Moj For Creators में कितने mints मिलते है?

मौज फॉर क्रिएटर में कितने भी Mints मिल सकते हैं? यह आपके वीडियो पर आने वाली Reaction निर्धारित करते हैं। जितने ज्यादा Views, Likes, Share, Comments आएंगे उतते ही ज्यादा mints आपको मिलेंगे।

Moj For Creators में mints नहीं मिले क्यों?

जब आप नए-नए Moj For Creators में जुड़ते हो या फिर Moj For Creator बनते हो तब आपको आने वाले कुछ दिनों तक मिनट नहीं मिलती। लेकिन कुछ समय के बाद में आपको मिनट मिलनी शुरू हो जाती है।

Moj For Creators में ज्यादा mints कैसे मिलेगें?

Moj App पर ज्यादा mints प्राप्त करने के लिए 1 दिन की 3 वीडियो अपलोड करें।

Moj For Creators में Approval मैं इतना समय क्यों लगता है?

कुछ लोगों का तो 1 दिन के अंदर ही Moj For Creators में सिलेक्शन हो जाता है। लेकिन कुछ लोगों को महीने से ज्यादा लगते हैं। यह इसलिए होता है कि उनके वीडियो अच्छे नहीं होते और Moj App Team देखती रहती है कि यह अगर Regular Vdieo बनाता रहेगा और अच्छे वीडियो बनाएगा तो इसको सिलेक्शन दे दिया जाएगा।

Moj For Creators में Moj Buddy क्या है?

जब भी आपका Moj For Creators में सिलेक्शन होता है तब Moj App की तरफ से आपको Moj Whatsapp Buddy उपलब्ध करवाया जाता है जो आपको Whatsapp पर आपकी Moj For Creator से जुड़े हर एक सवाल का जवाब देता है।

Moj For Creators में ज्वाइन होने के बाद में कैसे वीडियो बनाने चाहिए?

Moj For Creators Program में ज्वाइन होने के बाद में बहुत सारे लोग अपने मन मुताबिक वीडियो बनाने शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से उनको Moj For Creator Program से बाहर निकाल दिया जाता है। इसलिए अपनी कैटेगरी से जुड़े ही अच्छे अच्छे वीडियो बनाते रहे।

Moj For Creators Program मैं Join होने के बाद में दिन की कितनी वीडियो बनाने चाहिए?

Moj For creator में ज्वाइन होने के बाद में 1 दिन के अंदर 3 से ज्यादा वीडियो अपलोड नहीं करनी है। ऐसा करने से आपकी वीडियो Spam में चले जाएंगे।

Moj For Creators में join होने के बाद में Moj की तरफ से कॉल नहीं आया तो क्या करें?

अगर Moj For Creators में join होने के बाद में Moj की तरफ से कॉल नहीं नहीं आया तो आप यह Form भर सकते हो। Form भरने की एक-दो दिन के बाद आपके पास कॉल आ जाएगा।

Moj For Creators में join होने के बाद में Moj Buddy नहीं मिला तो क्या करें?

अगर Moj For Creators में join होने के बाद में Moj buddy नहीं मिला तो आप यह Form भर सकते हो। Form भरने की एक-दो दिन के बाद आपको moj buddy मिल जाएगा।

निष्कर्ष – Moj For Creators Full Details in Hindi?

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Moj For Creator के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। जिसमें हमने आपको बताया कि Moj For Creators क्या है और कैसे आप Moj For Creators में ज्वाइन हो कर पैसे कैसे कमा सकते हो? आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मौज फ़ॉर क्रिएटर से जुड़े हर एक छोटे बड़े सवाल का जवाब दिया है।

उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसे ही और जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट कर सकते हो। आपको रोज कुछ नया जानने को मिलता रहेगा। इस जानकारी को अपने जानने वालों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उनको भी Moj For Creators के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो सके।

यह भी पढ़े –