Normal Photo को Hd Photo कैसे बनाये? 2024

दोस्तों आजकल हम जहां पर भी जाते हैं अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करते ही है। लेकिन वह Full Hd Photo नहीं आ पाती। क्योंकि सभी के पास DSLR Camera उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में उनकी फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है जिससे Low Quality Photo देखने में अच्छी नहीं लगती है।

आजकल महगें महगें Smartphone आने लग गए है और DSLR Camera को टक्कर देने की बातें की जाती है। लेकिन दोस्तों गधे को चाहे कितने भी चने खिला लो वह घोड़ा नहीं बन सकता। दोस्तों DSLR Camera जैसी फोटो मोबाइल से नहीं क्लिक की जा सकती है। ऐसे में अगर आप अपनी Normal Photo को Hd Photo बनाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।

आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी ट्रिक बताई जाएगी, जिस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपनी Normal Photo को Full Hd Photo बना सकते हो। अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हो तो आप आपकी घटिया से घटिया क्वालिटी फोटो को Full Hd में Convert कर सकते हो।

यहां पर अगर आपकी फोटो की क्वालिटी एकदम लो है फिर भी आप उस फोटो को Full Hd Photo बना बना पाआगे। दोस्तों अब तक मोबाइल में यह संभव नहीं था कि हम अपनी फोटो की क्वालिटी को बड़ा पाये कुछ ऐसे तरीके थे जिसकी मदद से हम अपनी फोटो की क्वालिटी बड़ा पाते थे।

लेकिन ज्यादा इफेक्ट डालने से हमारी फोटो की क्वालिटी और बेकार हो जाती थी देखने में में बढ़िया लगने लग जाती थी लेकिन उसकी क्वालिटी घट जाती थी। ऐसे में इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपनी Normal Photo को Full Hd Photo बना सकते हो।

अब चलिए बात करते हैं कि आपको कैसे इससे का इस्तेमाल करना है और अपने Normal Photo को Full Hd Photo बनाना है।

Normal photo to hd photo
Normal photo to hd photo

Normal Photo Ko Hd Photo Kaise Banaye?

दोस्तों अपनी एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करके Normal Photo को Full Hd Photo में कन्वर्ट करने के लिए आपको एक application का सहारा लेना होगा। इस application का नाम है Remini एक Photo application है जिसमें आप अपनी फोटो की क्वालिटी को कन्वर्ट कर सकते हो।

इस application का इस्तेमाल करके कैसे आप Normal Photo को Full Hd Photo में कन्वर्ट करोगे उसकी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रखी है आपको फॉलो करना।

  • Normal Photo को Full Hd Photo बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Remini नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
  • Remini application को डाउनलोड करने के बाद में ओपन करें।
  • यहां पर आपको अपनी फोटो ad करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो जो भी फोटो को आप Full Hd में कन्वर्ट करना चाहते हो उस फोटो को सेलेक्ट करो
  • यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे कि आप अपनी फोटो को Full Hd करने के लिए कौन सा तरीका इस्तेमाल करना चाहोगी।
  • पहले की तरह आपको 30 सेकंड का ऐड देखना पड़ेगा और दूसरे तरीके में आपको इसका प्रो वर्जन खरीदना होगा।
  • अगर आप पैसे नहीं देना चाहते तो 30 सेकंड का ऐड देखेंगे और ऐड देखने के बाद में ऐड को कट कर देंगे।
  • Add कट करने के बाद में आप देखोगे कि आपकी Normal Photo Full Hd Photo बन चुकी है। अब आप इस फोटो को सेव कर सकते हो।
  • अपनी Photo Full Hd Photo सेव करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहले ऑप्शन में आपको फिर से 30 सेकंड का ऐड देखना पड़ेगा और दूसरे में आप इसका प्रो वर्जन सब्सक्रिप्शन ले सकते हो।
  • अगर आप इसका Pro version subscription लेते हो तो 1 सप्ताह के लिए आपको ₹250 देने पड़ेंगे।
  • लेकिन हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप 30 सेकंड का ऐड देख लो ऐड देखने में कोई बुराई नहीं है और आपके पैसे भी नहीं लगेंगे।
  • जैसे ही आप ऐड देखकर कट करते हो तो आपकी Normal Photo को Full Hd Photo में बनकर आपके मोबाइल में सेव हो चुकी है।

इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Remini application का इस्तेमाल करके अपनी लो क्वालिटी फोटो को यानी Normal Photo को Full Hd Photo बना सकते हो। अगर आपने हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो किया है तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा

Remini Photo Enhance App Kaise Download Kare?

दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। लेकिन अभी भी आपके मन में सवाल होगा कि आप कैसे Remini application को डाउनलोड कर सकते हो क्योंकि Remini application का इस्तेमाल करके ही आप इस तरीके का कारनामा कर सकते हो।

यानी कि अपनी Normal Photo को Full Hd Photo बना सकते हो। अगर आपको जानना है कि Remini Photo app कैसे डाउनलोड करते हैं तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है। आप आसानी से इस application को डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले google play store को ओपन करें
  • google play store ओपन करने के बाद में google play store के सर्च बार पर क्लिक करें
  • यहां पर आपको कुछ भी सर्च करने की सुविधा प्रदान की जाती है तो यहां पर Remini app लिखकर सर्च करें
  • जैसे ही आप Remini app लिखकर सर्च करते हो तो पहले ही नंबर का एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएगा जिसका नाम होगा Remini app.
  • यहां पर आपको एक इंस्टॉल का बटन भी देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के थोड़े से समय के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा
  • आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Remini application एक free application है जिसको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो वह डाउनलोड करने के बाद में इस्तेमाल भी कर सकते हो

तो इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Remini आपको फ्री में google play store से डाउनलोड कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा।इस एप्लीकेशन की दो वर्जन है जिसमें आपको free version और pro version देखने को मिलता है।

अगर आप free version का इस्तेमाल करते हो तो आपको सुविधाएं तो वही दी जाएगी लेकिन आपको इसमें एडवर्टाइजमेंट यानी ऐड देखने को मिलेंगे जिससे यह एप्लीकेशन वाले कमाई करते हैं। अगर इसके pro version की बात करें।

तो यहां पर आपको किसी भी प्रकार का ऐड और एडवर्टाइजमेंट नहीं देखने को मिलता है। जिससे कि आपको इसका इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना नहीं पड़ता है क्योंकि इसके pro version को लेने के लिए आपको इसके pro subscription लेनी पड़ेगी।

जिसके लिए आपको एक 1 सप्ताह के लिए ₹250 देने पड़ेंगे मतलब कि आप को इस एप्लीकेशन में subscription के रूप में रिचार्ज करना पड़ेगा जिसमें आपको 7 दिनों के रिचार्ज के ₹250 देने पड़ेंगे तो अब आपकी मर्जी है कि आप ऐड देखकर इसका free version इस्तेमाल करोगे या फिर बिना एडकेस का pro version इस्तेमाल करोगे

निष्कर्ष – Normal Photo To Hd Photo In Hindi?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Remini application के बारे में बताया है Remini application एक फोटो इन हैंडसेट है जिसकी मदद से आप अपनी लो क्वालिटी की Photo को Full Hd में बना सकते हो यानी कि अगर आपके पास एक नॉर्मल फोटो है जिसकी लो क्वालिटी है।

अगर आप उस फोटो की क्वालिटी बढ़ाना चाहते हो या Normal Photo Full Hd Photo बनाना चाहते हो तो आप Remini application का इस्तेमाल कर सकते हो। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Remini application की मदद से अपनी फोटो को Full Hd Photo कैसे बनाते हैं।

उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रदान की है।उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और इससे आपने अपनी Photo को Full Hd बना लिया होगा इस जानकारी के बारे में कोई भी सवाल या फिर सुझाव है।

तो कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट करके जरूर बताएं यह नई जानकारी को अपने चाहने वालों अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपनी लो क्वालिटी की फोटो को Full Hd में कन्वर्ट कर पाए?

यह भी पढ़े –

Leave a Comment