मोबाइल से Photo Par Shayari कैसे लिखें? 2024

आजकल अपने सोशल मीडिया पर एक प्रकार की फोटो तो जरूर देखी होगी जिसमें आपको फोटो पर शायरी लिखी हुई मिल जाती है। उसको देख कर मन में एक सवाल आता है कि क्या हम भी Photo Par Shayari लिख सकते हैं और क्या मोबाइल से Photo Par Shayari लिखी जा सकती है।

तो अगर आप का भी यही सवाल है और आपको इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में आपके इस सवाल का अच्छी तरीके से जवाब दिया जाएगा और आपको बताया जाएगा कि कैसे आप मोबाइल से Photo Par Shayari लिख सकते हो।

Photo Par Shayari Likhne wala app
Photo par shayari likhne wala app

Mobile Se Photo Par Shayari Kaise Likhe?

Mobile Se Photo Par Shayari लिखने के लिए आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से ही आपको मोबाइल से फोटो पर शायरी लिखने का जो ऑप्शन है वह मिलेगा आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस एप्लीकेशन का नाम है।

Png Status Editor App. आप इस एप्लीकेशन को Google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। डाउनलोड करने के बाद में किस तरीके से आप उसको इस्तेमाल करके अपनी Photo Par Shayari लिखनी है उसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है तो दी गई जानकारी की मदद से आप Photo Par Shayari लिख सकते हो।

  • सबसे पहले Png Status Editor App को डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद में इस Application को ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद में इस Application की Home screen पर आपको अलग-अलग प्रकार की Photo Par Shayari लिखी हुई फोटो देखने को मिल जाएगी।
  • इसके अलावा इसमें आपको अलग-अलग प्रकार की कैटेगरी भी देखने को मिल जाएगी।
  • अगर आपको Home screen पर दिखाई दे रही फोटो की शायरी बढ़िया लग रही है तो उस फोटो पर क्लिक कर सकते हो वरना आपको जिस भी प्रकार की शायरी अपनी फोटो पर लिखनी है उसके डिग्री को आप सेलेक्ट कर सकते हो।
  • आप जिस भी कैटेगरी पर क्लिक करोगे उस केटेगरी की आपको Photo Par Shayari लिखी हुई अलग-अलग प्रकार की फोटो देखने को मिल जाएगी जो भी फोटो आपको पसंद आती है उसे एक फोटो पर क्लिक करें।
  • यहां पर Photo Par Shayari पहले से लिखी हुई आपको मिल जाएगी आपको बस अपनी फोटो को यहां पर ऐड करना होगा।
  • तो आपको उसी फोटो को सेलेक्ट करना है जिस फोटो की शायरी आपको सबसे अच्छी लगती है।
  • फोटो को सेलेक्ट करने के बाद में यहां पर आपको एक change background का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा या फिर आपको change background Image का भी ऑप्शन देखने को मिल सकता है आपको उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद में आपको उस फोटो को सिलेक्ट कर लेना है जिस फोटो पर आप शायरी लिखना चाहते हो।
  • फोटो को सेलेक्ट करने के बाद में आपकी फोटो यहां पर ऐड हो जाएगी और जो शायरी पहले दूसरी फोटो पर आपको नजर आ रही थी वह शायरी आपकी फोटो पर नजर आने लग जाएगी।
  • उसके बाद में आपको इस फोटो को डाउनलोड करना होगा इसके लिए यहां पर आपको एक डाउनलोड का बटन देखने को मिलेगा उस बटन पर क्लिक करना है।
  • फोटो डाउनलोड हो जाने के बाद में आपके मोबाइल की गैलरी में आपको दिखाई देगी जिस फोटो को आप चाहो तो कहीं पर भी शेयर कर सकते हो।

इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Png Status Editor App का इस्तेमाल करके अपने किसी भी Photo Par Shayari लिख सकते हो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Png Status Editor App में रोज नई नई शायरी की फोटो ऐड होती रहती है तो जो भी आपको शायरी पसंद आती है। उस शायरी को आप अपनी फोटो पर बड़ी ही आसानी से लिख सकते हो

Photo Par Shayari Wala App Download Kaise Kare?

जैसा कि ऊपर दी गई जानकारी से आपको पता चल गया होगा कि Photo Par Shayari लिखने वाला app Png Status Editor App है अब बात नहीं कल रात की है कि आप Photo Par Shayari Wala App Download कैसे कर सकते हो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस एप्लीकेशन को Google play store से आसानी से Download किया जा सकता है।

आपको नीचे दी गई जानकारी के इस्तेमाल से इस एप्लीकेशन को Google play store से फ्री में Download कर लेना है।

  • सबसे पहले Google play store को ओपन कर ले।
  • उसके बाद में Google play store के Search Bar में टाइप करें Png Status Editor App और सर्च कर ले।
  • आप देखोगे कि पहले ही पहले नंबर पर आपको Png Status Editor App देखने को मिल जाएगा इस ऐप पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको इस एप्लीकेशन की सारी जानकारी मिल जाएगी जहां पर आप को इंस्टॉल का बटन भी मिलेगा आपको उस बटन पर click करना है।
  • एक बार बटन पर click करने के बाद में थोड़ी सी देर के अंदर यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद में इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी Photo Par Shayari लिख सकते हो बड़ी ही आसानी से।

इस तरीके से आप free में Google play store का इस्तेमाल करके Png Status Editor App को Download कर सकते हो और Download करने के बाद में इसका इस्तेमाल करके अपनी फोटो पर अपनी मनपसंद की एक अच्छी सी शायरी लिख सकते हो तो इस तरीके से आप फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते हो।

ये भी पढ़े –

निष्कर्ष – Photo Par Shayari Wala App Download?

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको अपनी फोटो को एडिट करने की एक नई प्रकार की जानकारी प्रदान की है जिसमें आपने जाना कि कैसे आप एक अच्छे से application का इस्तेमाल करके जो free में Google play store पर आपको देखने को मिल जाता है।

जिसका इस्तेमाल करके अपनी किसी भी Photo Par Shayari कैसे लिख सकते हो। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के बारे में अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो जिससे कि आने वाले आर्टिकल को लिखने में हमें मदद मिल सके।

Leave a Comment