Tvs Raider Online Book Kaise Kare? 2024

Tvs Raider Online Booking – जैसा कि आप सभी जानते हो कि अगर आप 125cc की कोई बाइक खरीदना चाहते हो तो आपको मार्केट में बहुत सारी बाइक देखने को मिल जाएगी। लेकिन बात निकल कर आती है सबसे बेस्ट बाइक की वह भी 125cc के वेरिएट में तो आपको Tvs Raider जैसी और बाइक नहीं मिलती है ।

क्योंकि इसमें माइलेज के साथ-साथ गुड क्वालिटी के साथ-साथ good looking feature भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको digital display देखने को मिल जाती है जिसकी मदद से आपकी बाइक चलाने का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा लाजबाव हो जाता है। लेकिन वर्तमान समय में Tvs Raider लोगों को मिल नहीं रही है।

जब भी वह शोरूम में जाते हैं तो उन्हें यही बोला जाता है कि अभी बाइक उपलब्ध नहीं है और ज्यादातर शोरूम वाले आप की बुकिंग भी नहीं लेते हैं क्योंकि वह बोलते हैं कि Tvs Raider की पहले से बहुत सारी बुकिंग ले ली है और जिन लोगों ने अभी तक बुकिंग की है उनको उनकी बाइक अभी तक नहीं मिली है।

तो इसलिए और वह बुकिंग नहीं लेते हैं। अगर आप भी Tvs Raider 125cc bike लेना चाहते हो और आपकी बुकिंग नहीं हो रही है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वो कोनसी वेबसाइट है ओर ऑनलाइन बुक कैसे करते हैं।

जी हां दोस्तों आप bike 125cc Online Book कर सकते हो और बुकिंग के बाद में आपको आपकी Tvs Raider 125cc bike मिल भी जाएगी।अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।

Tvs Raider Online Book Kaise Kare? 2022
Tvs Raider Online Booking

Tvs Raider Online Book kyon Kare?

अगर हम बात कर रही है Tvs Raider 125cc Online Book करने की तो सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि हम Tvs Raider Online Book जो कर रही है इसके पीछे कारण क्या है तो सोचो इसके पीछे एक कारण नहीं है बहुत सारी कारण है।

अगर आप इन कारणों के बारे में बारे में विस्तार से जानना चाहते हो तो आपको नीचे एक एक करके सभी कारण जानने को मिल जाएंगे।

  • Tvs Raider Online Book करनी चाहिए।
  • Tvs Raider Online Book इसलिए करनी चाहिए क्योंकि यह बाइक आपको offline अभी के टाइम पर नहीं मिल रही है।
  • Tvs Raider Online Book इसलिए भी करनी चाहिए क्योंकि शोरूम वाले बोल रहे हैं कि पहले से बहुत सारे बुकिंग हो गई है इसलिए और बुकिंग नहीं ले रहे हैं।
  • अगर आप Tvs Raider Online Book करते हो तो कम से कम समय में आपको बाइक मिल जाएगी।
  • अगर आप Tvs Raider को शोरूम में जाकर बुक करवाते हो तो बाइक आ जाने के बाद में भी पूरा का पूरा कंट्रोल शोरूम वाले के पास रहेगा कि वह बाइक आपको दे या फिर किसी और को मतलब शोरूम पर जाकर अगर आप बाइक बुक करवाते हो तो आपको ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।
  • अगर आप Tvs Raider Online Book कर दो तो जैसे ही बाइक उपलब्ध होती है तो वह तुरंत आपको दे दी जाएगी।
  • Tvs Raider Online Book करने का एक नुकसान भी है अगर आप सही तरीके से और सही वेबसाइट से बाइक को बुक नहीं करते हो तो आप online fraud और fraud ठगी के शिकार हो सकते हो।
  • Tvs Raider Online Book करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपने जो कलर सिलेक्ट किया है उसी कलर में आपको बाइक मिलेगी। क्योंकि अगर आप शोरूम पर बाइक लेने जाते हो तो पहले से उपलब्ध किसी भी तरह की बाइक लेने की मजबूरी आपके सामने आ सकती है क्योंकि इस बाइक की उपलब्धता बहुत ही कम है।

यह कुछ जरूरी कार्य थे जिसके चलते आपको Tvs Raider Online Book करना चाहिए या फिर आपको करना पड़ा। तो साथियों आप समझ गए होंगे कि Tvs Raider Online Book करने की एक कारण नहीं है बहुत से कारणों के चलते आपको Tvs Raider 125cc को Online Book करना पड़ रहा है।

Tvs Raider Online Book Kaise Kare?

अगर आपने मन बना लिया है Tvs Raider बाइक लाने का तो सबसे पहले आपको बता दूं कि अगर आप ऑफलाइन शोरूम पर जाकर देखोगे तो इस Tvs Raider की उपलब्धता आपको नाम मात्र की देखने को मिलेगी और शोरुम वाले अभी के टाइम पर बुकिंग भी नहीं ले रही है।

क्योंकि पहले से उनके पास बहुत सारी बुकिंग हो गई है पहले उनकी डिलीवरी दी जाएगी। उसके बाद में ही आगे की बुकिंग ली जाएगी। ऐसे में अगर आप Online Tvs Raider बाइक Booking करना चाहते हो तो आपको नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा। उसके बाद में आसानी से अपनी बाइक को Online Book कर पाओगे।

  • सबसे पहले टीवीएस की ऑफिशल वेबसाइट tvsmotor.com ओपन करो।
  • वेबसाइट को ध्यान से ओपन करें और से वेबसाइट कोई ओपन करें हो सकता है कि आपको गलत वेबसाइट मिल जाए और वहां पर आपको ऑनलाइन ठगी का सामना करना पड़े।
  • आपको tvsmotor.com को ही ओपन करना है।
  • यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें आपको Menubar में Book Vehicle उसे देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपसे एक फॉर्म फिल अप करने के लिए बोला जाएगा तो आपको ध्यान से और सही फॉर्म फिल अप करना है।
  • सबसे पहले अपना पूरा नाम डालें।
  • उसके बाद मैं अपना मोबाइल नंबर डाले और मोबाइल नंबर पर आए हुए otp को एंटर कर दे।
  • उसके बाद मैं अपनी gmail id डालें।
  • उसके बाद में अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालें।
  • अगर आपको अपने एरिया का पिन कोड नंबर याद नहीं है तो आप सिटी ओर स्टेट भी डाल सकते हो।
  • उसके बाद में आपको बाइक सेलेक्ट करनी होती है जिसमें आप Tvs Raider सेलेक्ट कर सकते हो।
  • उसके बाद मैं आपको वेरिएंट्स लेट करना होता है जिसमें आप drum और Disc सेलेक्ट कर सकती हो।
  • उसके बाद मैं आपको कलर से सेट करने के लिए बोला जाएगा तो जो भी कलर आपको पसंद आता है उस कलर को सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद मैं आपको डीलर से सलेक्ट करने के लिए बोला जाता है तो आपके नजदीकी डीलर को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद में आपकी बाइक के अनुसार उसका प्राइज देखने को मिल जाएगा जिसको आप चेंज नहीं कर सकते।
  • उसके बाद में आपको टर्म एंड कंडीशन को एग्री करना है और आगे कोशिश कर देना है या नहीं next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें आपको बताया जाएगा कि Tvs Raider को बुक करने के लिए आपको ₹5000 pay करने होंगे मतलब बुक करने की 5000 फीस आपको pay करनी होगी।
  • ₹5000 अदा करने को बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें आपको जीमेल का भी ऑप्शन मिलता है तो आप अपने अनुसार कोई भी पेमेंट मेथड सलेक्ट कर सकते हो।
  • उसके बाद मैं आपको ₹5000 अदा कर देने हैं।
  • जैसे ही आप ₹5000 अदा कर देते हो तो आपको कांग्रेचुलेशन का मैसेज मिल जाएगा और एक reference id दी जाएगी यह reference id आपको भविष्य में काम आ सकती है अब आपकी Tvs Raider अच्छी तरीके से बुक हो गई है।
  • Online Booking करने के बाद में आपने जो भी डीलर सेट किया है उसने डिलीट की तरफ से एक कॉल भी आएगा जिसमें आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी कि आपकी Booking अच्छी तरीके से हो गई है और जब भी बाइक उपलब्ध होती है तो आपको कॉल करके बता दिया जाएगा।

तो इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Tvs Raider 125cc को Online Booking कर सकते हो। लेकिन Online Booking करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी जानकारी दे रहे हो वह सही जानकारी ही डालें। क्योंकि अगर आप सही जानकारी नहीं डालते हो तो आगे आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

और इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि आप tvs की official website से ही booking करें।क्योंकि आजकल Online ठगी की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

निष्कर्ष – how to book Online tvs Raider 125cc Bike in hindi?

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसमें आपको बताया गया है कि कैसे आप tvs Raider 125cc Bike को Online book कर सकते हो आप Online book क्यों करना चाहिए और Online book कैसे करते हैं।

उसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से दी गई है। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से जुड़ा कोई भी आपके मन में सवाल या फिर सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।

ओर इस जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अगर tvs Raider 125cc Bike खरीदना चाहते हैं तो वह भी इस बाइक को Online booking करा पाये।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment