Android mobile में Call recording कैसे करें 2024

मोबाइल में Call recording कैसे करें : हेलो दोस्तों कैसे हो आप? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस नए और फ्रेश आर्टिकल Android mobile में Call recording कैसे करें 2024 में। दोस्तों यदि आपके पास एक एंडॉयड मोबाइल फोन है और आप उससे कॉल तो जरूर ही करते होंगे। लेकिन दोस्तों आपको यह जानकारी नहीं है कि Android mobile में Call recording कैसे की जाती है?

तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और हेल्पफुल साबित होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिए। दोस्तों आजकल सभी लोग अपने Android mobile के द्वारा पूरे दिन भर में बहुत सारे लोगों से बात करते हैं, उनमें से कई लोग ऐसे होते हैं, जिनसे जो बातें होती हैं वह काफी इंपोर्टेंट होती हैं।

जिन बातों को सुनने की जरूरत हमें बाद में पड़ जाती है या फिर कुछ ऐसी चीज होती है जो हमें कॉल पर जानकारी मिलती है, लेकिन हम उसको भूल जाते हैं। ऐसे वक्त पर हमें Call recording की जरूरत पड़ती है। जिसके द्वारा हम Call recording को सुन कर वह चीज पता कर पाए और एक सबूत के तौर पर भी हम Call recording का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन दोस्तों बहुत सारे लोगों को मोबाइल में Call recording कैसे की जाती है? इसके बारे में जानकारी नहीं होती है, तो वह यह काम नहीं कर पाते हैं। जैसा कि दोस्तों आपको पता ही होगा आज कल बहुत अलग-अलग कंपनियों के android smartphone available हैं तो सभी लोग अलग-अलग मोबाइल फोन यूज करते हैं।

कई कई मोबाइल फोन में आपको डायरेक्ट Call recording का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। लेकिन बहुत सारे मोबाइल फोन में Voice Setting आपको देखने को नहीं मिलती है। क्योंकि उसकी जानकारी आपको नहीं होती है। इसलिए आपकी प्रॉब्लम का सलूशन हम लेकर आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Android mobile फोन में Call recording कैसे करें 2024 में?

Android mobile me Call recording kaise kare?
Call Recording in android mobile phone

Android mobile फोन में Call recording कैसे करें 2024

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक नहीं बल्कि 2 तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने एंडॉयड मोबाइल फोन में Call recording को कर पाओगे। दोस्तों अलग-अलग मोबाइल में अलग-अलग ऑप्शन Call record के लिए दिए हुए होते हैं और किसी किसी मोबाइल में यह ऑप्शन अच्छे तरीके से यूज भी नहीं हो पाता है।

बिना Application के मोबाइल के फीचर्स से Call recording

चलिए दोस्तों सबसे पहले तरीके के बारे में बात करते हैं। यहां पर आपको किसी भी Application को डाउनलोड नहीं करना है। आप केवल अपने मोबाइल की सेटिंग में से Call recording को इनेबल कर पाओगे बड़ी आसानी से।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डायल पैड को ओपन कर लेना है और आप जिस व्यक्ति को कॉल करना चाहते हो उस व्यक्ति का नंबर डायल कर देना है।
  2. इसके बाद जब आपका कॉल वह व्यक्ति कॉल पिक कर लेता है तो उसके बाद आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। जैसे की लाउड स्पीकर, म्यूट इत्यादि।
  3. दोस्तों आपको यहीं पर एक Call record का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जैसे ही वह दूसरा व्यक्ति आपकी कॉल को रिसीव करेगा, वैसे ही वह ऑप्शन हाईलाइट हो जाएगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  4. आप जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल में उस कॉल की रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी।
  5. आजकल के स्मार्टफोन में एक और फीचर देखने को मिलता है कि आप जब भी Call record वाले बटन पर क्लिक करते हो तो जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे होते हैं, उस व्यक्ति को भी पता चल जाता है कि Call recording हो रही है।
  6. यदि आप इससे बचना चाहते हो तो हमारा दूसरा तरीका अपनाएं।

एंड्राइड Application के द्वारा Call recording

चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं Android mobile में Call recording करने के दूसरे तरीके के बारे में। इसमें आपको एक Application को डाउनलोड करना होता है और उस Application के द्वारा आपकी की Call recording होती है। यदि आप बार-बार Call record वाले बटन पर क्लिक नहीं करना चाहते हो या फिर सभी लोगों की रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिक करना चाहते हो या आप चाहते हो कि आपकी Call recording हो जाए। लेकिन उस व्यक्ति को पता ना चले तो यह तरीका अपना सकते हो।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डाटा ऑन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर Application को ओपन कर लेना है।
  2. आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में automatic Call recording लिखकर सर्च करना है। आपके सामने बहुत सारी Application देखने को मिलेंगे।
  3. यहाँ आपको सबसे पहले नंबर पर ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर Application मिल जाएगी।
  4. अब आप को इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है और ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर Application को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
  5. इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको Application को ओपन करना है।
  6. Application को आप जैसे ही ओपन करोगे तो यह Application आपसे कुछ परमिशन मांगेगी, आपको सारी परमिशन दे देनी है।
  7. बस दोस्तों इतना करने के बाद आप जब भी किसी व्यक्ति से बात करोगे तो आपकी Call recording इस Application में सेव होती जाएंगी।
  8. आपकी जो भी इंपोर्टेंट Call recording हो उसको फाइल में सेव कर लेना है।

ध्यान दे :- इस Application में एक नियम रहता है कि आप जब तक 100 लोगों से कॉल पर बात करोगे तो आपके इस Application में 100 Call record save हो जाएंगे। उसके बाद ऑटोमेटिक Call recording डिलीट होती जाएंगी। इसलिए आपकी जो भी इंपोर्टेंट Call recording हो उसे अपनी फाइल मैनेजर में डाउनलोड कर लेना है।

निष्कर्ष (Call रिकॉर्डिंग in Android )

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी वेबसाइट का यह आर्टिकल Android mobile में Call record कैसे करें? काफी ज्यादा पसंद आया होगा। इस पोस्ट में हमने आपको 2 तरीकों के बारे में बताया है की मोबाइल की सेटिंग से Call recording कैसे करें और Application के जरिए Call recording कैसे करें? वह भी अपने Android mobile फोन में।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक करें। अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको कोई प्रॉब्लम हो या फिर कोई सवाल, सुझाव हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। जल्द अगली पोस्ट में मिलते हैं।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment