Funny Comments For Instagram Video :- इंस्टाग्राम तो सभी चलाते ही होंगी, लेकिन आप लोगों ने देखा होगा कि इंस्टाग्राम की वीडियो में आपको बहुत सारे ऐसे कमेंट देखने को मिल जाते हैं, जिसको देखकर आप का भी मन करता होगा कि आप Best Funny Comments For Instagram Video In Hindi करें।
ऐसे में अगर आप भी तलाश कर रहे हो कुछ ऐसे मजेदार और मजाकिया कमेंट जो आप Instagram Reels Video में कमेंट कर पाओ। तो यहां आप लोगों के लिए बहुत सारे कमेंट दिए गए हैं।
उन कमेंट को आप आसानी से कॉपी करके बड़ी ही चतुराई से कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हो और उसके बाद में आप लोगों से प्यार प्राप्त कर सकते हो।
विषय सूची
Top 5 Hindi Funny Comments For Instagram Video
पहले मेरा दोस्त ऐसे ही हरकतें किया कर्ता था फिर उसे बंदर उठाकर ले गए
तुम लोगों की इन्हीं हरकतों की वजह से एलियन धरती पर नहीं आ रहे हैं
इन्हीं हरकतों की वजह से 2023 चला गया वरना 2 दिन महीने और रुक सकता था
मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं कमेंट करने आया था, लेकिन आप लोगों ने मोर्चे को पहले से संभाल रखा है। अब मैं वापस जा रहा हूं।
मैं गेहूं बेचकर रिचार्ज करवाता हूं,,, आज पैसे वसूल हो गए 😁
Best Instagram Comments
मेरे भरोसे मत रहना की मे कुछ बोलूँगा….. मै खुद कमेंट पढ़ने आया हु 😒😒
मेरी सोच दुनिया से अलग है मैं तो इस मामले को कुछ और ही समझ रहा था😂😂😂😂😂
मै कुछ लिखने वाला था लेकिन, घर वाले साफ बोल दिए है हम लोग जमानत नही कराएंगे।।😡
भाई अब मुझसे यह और नहीं देखा जा रहा है,, मैं जा रहा हूं अमेरिका 🥺 अगर यह वहां भी आया तो मैं जापान भाग जाऊंगा 😁
भारत के इतिहास में आजतक ऐसी विडियो कभी नहीं आई। हमारे इतिहासकार बताते हैं कि 967 साल पहले किसी ने ऐसी वीडियो डाली थी,, लेकिन उसके बाद आज ऐसी वीडियो देखने को मिली है। बहुत ही सुंदर विडियो आज देखने को मिली है। अत्यधिक चमत्कारी पूरी तरह से हृदय को झंझोर देनी वाली वीडियो हैं। आपको जरूर कोई अवार्ड मिलना चाहिए। आपके चेहरे की चमक देखकर लगता है की पहली बार कोई महान चेहरा चीर जगत में अवतरित हुआ है। सारे मानव जाति को चौंका कर रखा है। वीडियो में लोहे और अंबुजा सीमेंट जैसी मजबूती हैं। जैसे ही आपने वीडियो अपलोड किया है, संसार में ढोल नगाड़ों का गूंजना शुरू हो गया है। कई देशों के लोगो को ये जानकर आश्चर्य हुआ कि इस तरह का चेहरा अवतरित कैसे हुआ। धन्यवाद आपको जो आपने अपनी जान जोखिम में डालकर इतनी महत्वपूर्ण सूचना हमें दी है। अद्भभुत सूचना सुनकर तीनों लोको में आपकी बहुत प्रसन्नता है। आपके समाचार सुनकर पूरे ब्रह्मांड में खुशी की लहर छाई है, मानो चारो ओर एक दिव्य ज्योति प्रज्वलित हुई हो। आगे भी सृष्टि के कल्याण के लिए ऐसी सूचना देते रहे। तीनों लोक आपके सदा आभारी रहेंगे। अगर ये खबर लोगो को न मिलती तो मानव और जीव जंतु अपने जीवन के घनघोर अंधकार में डूबे रहते। धन्यवाद आपको आज तो मैं भी आपकी वीडियो देखकर धन्य हो गया। सोच रहा हूं आपका कर्ज कैसे उतारू? धन्यवाद आपको और आप हमेशा इस प्रकार हमारे सामने आते रहे!
Instagram Funny Comments
इसमें किसी की गलती नहीं है इसमें मेरी गलती है यही सब देखने के लिए मैं रिचार्ज कराता हूं😁😂😄😁😄
है पार्थ रथ को कमेंट की ओर ले चलो…. देखते हैं वहां सेना के बीच क्या बातचीत हो रही है इस विषय में 😁😂
आपका कोटि कोटि धन्यवाद जो आपने अपनी जान जोखिम में डाल कर यह समाचार हमें दिया। इस समाचार को सुनकर पूरे ब्रह्मांड में दिव्य ज्योति प्रज्जवलित हुई है एवं देव, दानव, सुर, असुर, गंधर्व, नाग, किन्नर, नर, नारी सभी आनंदित हुए। यदि आप ऐसा ना करते तो देवराज इन्द्र का सिंहासन हिल जाता, श्री विष्णु क्षीरसागर में अपनी निद्रा से जाग जाते, ब्रह्मा अपनी समाधि तोड़ देते और शिव जी तांडव शुरू कर देते। संपूर्ण पृथ्वी पर हाहाकार मच जाता प्रलय आ जाता। सभी पशु पक्षी पेड़ पौधे अग्नि में जलकर भस्म हो जाते परंतु आपने यह समाचार दिखाकर कर इस सृष्टि को महाविनाश से बचा लिया। आपने ये समाचार देकर हमें कृतज्ञ कर दिया। हम सारी उम्र और हमारी सात पीढ़ियां आपकी आभारी रहेंगी।
पुनः एक बार फिर आपका कोटि कोटि धन्यवाद !
सैनिकों बंदी बना लो इसे 😂
ऐसे लोगों को 21 तोपों कि सलामी सीधे सीने पर मिलनी चाहिए 😂🤣
Instagram Funny Comments in hindi
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी एवं परिवार की चिंता रहती है.. Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्मांड की चिंताएं होने लगती है।
सैनिकों रथ को खाई कि ओर ले चलो 😁
घोड़ों को नहीं मिल रही है घास और गधे खा रहे हैं चमनपरास 😁
1 किलो प्याज़
आधा किलो टमाटर
1 पाव हरी मिर्च
आधा किलो केले
10 नींबू
2 किलो आलू
तीन पाव कद्दू
आधा किलो कग
आधा किलो पालक
1 किलो दूध
आधा किलो दही
फ्री धनिया
यह मैंने इसलिए लिखा है क्योंकि जब भी कोई मेरी इस कमेंट को लाइक करेगा तब मुझे याद आ जाएगा कि मुझे बाजार से यह सब सब लेकर आना है 😁
कमेंट पढ़ने आई सारी संगत चाय पी कर ही जाए …More
New Instageam Funny Comments
आप वीडियो अच्छा बनाते हो … बस अपलोड मत किया करो 😁
Keep Going Bro…. But Don’t Come Back
Hidden Talent को Hidden ही रहने दो 😁
एक से बढ़कर एक टूम पड़ी है संसार में…. चित्रगुप्त अपनी पुस्तक संभालो इनके लिए क्या सजा का प्रावधान है 😁
मेरे भरोसे मत रहना कि मैं कुछ बोलूंगा मैं खुद आपके भरोसे बैठा हूं 😜
है पार्थ रथ को यहीं रोक दो स्वर्ग यही है 😋
भाई प्लास्टिक सर्जरी कहां से करवाई है??? स्मार्ट लग रहे हो 😜
मुझे पता था यह बंदा अचानक वार करेगा 😂
मैं इतना बेरोजगार हूं कि पहले पूरी वीडियो देख ली और अब कमेंट सेक्शन में आ गया 😜🤭
🗣️ Chin Tapak Dam 🥁 Dam 🥁🎧
पढ ले भिया
तू तो हाउसवाइफ भी नही बन सकता 😁😁😆😆
बचपन में मैंने बड़ी मुश्किल से अपनी मातृभाषा में हर तरह की गाली सीखी। लेकिन अभ्यास के अभाव में अधिकांश गालियां भूल रहा हूं, लेकिन कभी-कभी ऐसी पोस्ट देखकर मन करता है कि फिर से गाली का अभ्यास कर लूं 🤬
मेरे आदरणीय स्वर्गीय दादा जी 100 एकड़ जमीन में बांस के झाड़ी की खेती कर रहे थे उस वक्त मैं बहुत छोटा था, उत्सुकता वस मैने अपने दादा जी से पूछ दिया की इतनी बड़ी जमीन में हम लोग बांस की खेती क्यों कर रहे हैं?उत्तर में दादा जी ने कहा कुछ वस्तु भविष्य में बहुत काम आयेगी और उन वस्तुओं में से बांस का स्थान सर्वप्रथम रहेगा लगता है अब बांस कटवाने का समय आ गया है.!ताकि ….
निष्कर्ष – Best Funny Comments For Instagram Video
आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए Hindi Funny Comments For Instagram Video कलेक्शन उपलब्ध करवाया है। इन Funny Comments For Instagram Video को पढ़कर आपके मन को शांति जरूर मिलेगी।उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई Best instagram funny comments in hindi आपको पसंद आई होगी। इन instagram funny comments के बारे में आपके मन में जो भी विचार है, आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।
हो सके तो इन Funny Comments For Instagram Video को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उनको भी अच्छी-अच्छी Comments एक ही जगह पर उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़े –
6 thoughts on “Best Funny Comments For Instagram Video In Hindi 2024”