Popads in hindi: ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं और उनमें से सबसे बेस्ट तरीका मुझे तो Blogging ही लगता है। Blogging में हम अपने एक ब्लॉग बनाते हैं और उससे पैसे कमाते हैं। Blogging से भी पैसे कमाने की बहुत से तरीके जैसे Google Adsense, Affiliate लेकिन जिन लोगों को Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता वह लोग Blog se paise kaise kamaye. एडसेंस के अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके है।
इनमें से Popads के बारे हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है। Popads kya hai, Popads se paise kaise kamaye, Kya Popads payment deta hai hai, popads payment proof etc. Popads जुड़े जितने भी सवाल है उनका जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगें। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ें और जो भी आपके मन में डाउट है उनको दूर करें।
विषय सूची
Popads Kya Hai Or Popads se Paise Kaise Kamaye
Popads एक पुराणी कंपनी है और लम्बे समये से Bloggers के दिल में एक अलग ही छवि बनाये हुये है। जिन bloggers को किस कारन से Google Adsense काअप्रूवल नहीं मिल पता वो सभी Popads का ही इस्तेमाल करके ही अपने blog से पैसे कमाते है। चलो अब popads के बारे में पूरी जानकारी जान लेते है की ये है क्या और कैसे काम करता है?
Popads Kya hai – Popads क्या है?
Popads.net एक एडवरटाइजमेंट कंपनी है जो वेबसाइट पर ऐड दिखाने का काम करती है। Popads पर कोई भी अपना अकाउंट बनाकर अपने किसी वेबसाइट एप्लीकेशन आदि का प्रचार कर सकता है। इसके लिए आपको Popoads को पैसे देने पड़ेंगे। इसी तरीके से अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आप Popoads की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके Popoads के ads अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते हो।
जिससे Popoads आपको पैसे देगा और आपकी कमाई हो जाएगी। अब आप समझ गए होंगे कि Popoads क्या है? किस से कैसे काम करता है? Popoads किसी दूसरे से पैसे लेकर ब्लॉगर्स को पैसे देता है जिससे Popoads की भी कमाई होती है और bloggers की भी कमाई हो जाती है।
Popads Kaise kaam karta hai – Popads कैसे काम करता है?
Popoads को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अगर बात करें कि Popoads कैसे काम करता है? तो Popoads आपको एक ही Ad Code देता है। वह Ad code आपके अपने Blog में डालना होता है। उसके बाद जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता है तब उसको आप की वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का ऐड दिखाई नहीं देता है। फिर भी आपकी कमाई होती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो हम आपको बता दे कि जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट को ओपन करता है, तो उसी टाइम Popoads पीछे New Tab में ओपन हो जाता है। जिससे आपके व्यूअर को भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और आपकी भी कमाई हो जाती है।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर यूजर ऐड पर क्लिक ना भी करे तो भी आपकी कमाई हो जाएगी। Popoads वेबसाइट को दूसरे फ्रेंड को रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। अब आपको पूरी तरीके से समझ में आ गया होगा कि Popoads किस तरीके से काम करता है। आगे हम आपको Popoads में रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं? Popoads से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Popads.net क्यों करे?
- Popads.net Ad से आपके विजिटर को कोई भी परेशानी नहीं होती है।
- Popads आपको 24 घंटे में ही Approval दे देगा।
- थोड़े बहुत traffic पर ही अप्रूवल मिल जाता है।
- Popads के Ad को आपको अपने blog पर एक ही बार डालना होगा।
- $5 हो जाये तो आप पेमेट ले सकते हो।
- आपको Popads को रेफेर करने पर भी पैसे मिलेगें।
- Paypal Debit Card {Payonner .Bank Transfer{ Payonner. Wire के द्वारा पेमेंट ले सकते हो।
- popads.net के Ad लगाने के लिए आप को custom Daman लेने की जरुरत नहीं है। yourdomain.blogspot.com पर भी इसके Ad लगा सकते हो।
- popads को Google adsense के साथ यूज़ नहीं किया जा सकता है। ये Adsense की पालिसी के खिलाप है. इससे आपका adsense disable हो सकता है।
Popads पर Register कैसे करे – Popads पर Account Kaise बनाये?
Popads पर अपना अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
- Popads.net पर जाये।
- Sigup पर क्लिक करके फॉर्म फरे।
- अपना यूजर नाम डाले।
- अपना email id डाले ईमेल id फिरसे डाले।
- अपना कंट्री सलेक्ट करे Publisher सलेक्ट करे।
- पासवर्ड डाले।
- पासवर्ड फिरसे डाले।
- अपना फर्स्ट नाम डाले लास्ट नाम डाले।
- अपना मोबाइल नंबर डाले।
- Terms Conditions के आगे टिक मार्क करे।
- I’M not a Robot पर क्लिक करेऔर जो कैप्चा आये उसको solved करे।
- अब Register पर क्लिक करे.।
- अब अपनी Gmail id वेरीफाई कर ले।
- Popads Account बन गया है।
Popads में अपना Website Kaise Ad करे
- Add वेबसाइट पर क्लिक करे।
- अपने वेबसाइट की डिटेल डाले ।
- अपने वेबसाइट का नाम डाले।
- अंपने वेबसाइट का URL डाले।
- अपने वेबसाइट के बारे में लिखे।
- अपने वेबसाइट की Category सलेक्ट करे।
- Add Website पर क्लिक करे।
- अप 24 घंटे में आपको Approval मिल जायगा।
Popads के Ad Website में कैसे लगाये?
- Popads Account में लॉग इन करे।
- Code Generator पर क्लिक करे।
- Generate Code पर क्लिक करे।
- दिए गए कोड है उसको कॉपी करे।
- अपनी वेबसाइट में लॉग इन करे।
- Theme पर क्लिक करे।
- Edit Html पर क्लिक करे।
- कॉपी किया हुवा कोड <head> के निचे Past करदे और Save Theme पर क्लिक करे।
Popads se paise kaise nikale – Popads से पैसे कैसे निकाले
Popoads से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले शर्त यह है कि आपके अकाउंट में $5 या फिर $5 से ज्यादा होनी चाहिए। तभी आप Popoads से पैसे निकाल सकते हो। पैसे निकालने के लिए आप Paypal का इस्तेमाल कर सकते हो। सबसे पहला तरीका है कि आप अपने Paypal में पैसे ले सकते हो। अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि Popoads से आप पैसे कैसे निकाल सकते हो?
- Popoads की वेबसाइट में लॉगिन कर लीजिए।
- अब आपको लेफ्ट साइड में Billing के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Withdraw और Deposit मैं Withdraw पर क्लिक करे।
- अमाउंट मैं आपको अपना अमाउंट डालना है।
- टाइप में Payment Method सिलेक्ट करें।
- मेरे हिसाब से आपको Paypal लिसलेट करना चाहिए।
- Paypal में Paypal Gmail id डाले।
- एक बार सारी जानकारी फिर से चेक कर ले।
- Withdrow पर क्लिक करे।नोट- Paypal में आपके पैसे 24 घंटे में मिल जायगें।
- बाकी किसी दूसरे Payment Method में ज्यादा समय लग सकता है।
Popads Payment Proof
अगर बात करें Popoads Payment Proof की तो इसका जीता जागता उदाहरण में खुद हूं। मैंने खुद Popoads से Payment लिया है। नीचे मैं आपको अपने Popoads के द्वारा लगाए गए Withdrow और Popoads के द्वारा मेरे Paypal Account में डाले गए अमाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहा हूं। आप उन्हें देख सकते हो। Popoads को आप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हो पेमेंट आपको 100% मिलेगा ही।
ये भी पढ़े –
आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको Popoads se paise kaise kamaye की पूरी जानकारी दी है। अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर जरूर करें।