Online Girlfriend कैसे बनाये? 2024

Online Girlfriend – आज के जमाने में लोग Social Media पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आम जिंदगी में लोगों से बात करना कम पसंद करते हैं। क्योंकि जब से मोबाइल आया है लोग Online ही लगे रहते हैं। ऐसे में लोग हर चीज को ऑनलाइन करना चाहते हैं और आजकल लोग Online Girlfriend भी बना रहे हैं।

लेकिन इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। खास करके जिन लोगों ने अभी अभी मोबाइल इस्तेमाल करना शुरू किया है या फिर सोशल मीडिया की लाइफ को अभी-अभी जीना शुरु किया है, उन लोगों को तो और भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Online Girlfriend Kaise Banaye?

ऐसे में अगर आप भी Online Girlfriend बनाना चाहते हो और जानना चाहते हो कि Online Girlfriend Kaise Banaye? तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहिए। आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी के साथ बताया जाएगा कि Online Girlfriend Kaise Banaye?

विषय सूची

Online Girlfriend Banane Wala App Kaunsa Hai?

साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि आजकल ऑनलाइन दुनिया काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है और ऑनलाइन ही सारे काम हो रहे हैं। ऐसे में हर चीज को करने के लिए आपके पास एक अलग New App उपलब्ध है। उसी तरह आपको Online Girlfriend Ganane Wala App भी मिल जाएगा।

यहां पर बात निकल कर आती है कि वह कौन सा ऐप है? जहां पर आप Online Girlfriend बना सकके हो। क्योंकि मार्केट में आपको बहुत सारे Online Girlfriend Banane Wale Apps मिल जाते हैं और वह ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बना कर देने का वादा भी करते हैं। लेकिन सभी एप्लीकेशन काम के नहीं है।
कुछ एप्लीकेशन काम कर रहे हैं, कुछ एप्लीकेशन काम नहीं कर रहे हैं।

ऐसे में आपको कौन सा एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहिए अपनी Online Girlfriend बनाने के लिए? वह आपको पता होना चाहिए। साथियों इस एप्लीकेशन का नाम है Instagram. जी हां दोस्तों आपने सही सुना इंस्टाग्राम ही वह एप्लीकेशन है जहां से आप ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बना सकते हो।

क्योंकि अगर आप कोई दूसरा App इस्तेमाल करना चाहोगे या फिर दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में सोचोगे तो हो सकता है कि आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो जाए। आपके साथ कोई Online Froud हो जाये।

क्योंकि ऐसे New Apps जो Online Girlfriend बनाने का दावा करते हैं उन एप्लीकेशन पर आपको धोखाधड़ी का शिकार होना ही पड़ता है। ऐसे में इंस्टाग्राम एक पॉपुलर एप्लीकेशन है और ज्यादातर लड़कियां इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हैं। तो आप अपनी मनपसंद की लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हो।

लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। आगे आपको बताया जाएगा कि Instgram Se Online Girlfriend Kaise Banaye?

Instgram Se Online Girlfriend Kaise Banaye?

साथियों ऊपर दी गई जानकारी से आपने पता कर लिया होगा कि आप अगर Online Girlfriend बनाना चाहते हो तो इंस्टाग्राम ही आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन है। जहां पर आपको आपकी गर्लफ्रेंड मिल सकती है। ऐसे में आपको इंस्टाग्राम पर किस तरीके से ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बनानी है? वह आपको जाना होगा।

साथियों इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप इंस्टाग्राम पर Online Girlfriend बनाना चाहते हो तो नीचे आपको हर एक चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है। तो बताइए हर एक चीज को आपको अच्छे से फॉलो करना है…

अपनी सुंदर सी DP लगाएं

साथियों सभी को पता है कि अगर हम किसी के Soical Media Account पर जाते हैं तो सबसे पहली नजर हमारी उस की DP पर ही जाती है। अगर बंदे ने साफ साफ और अच्छी डीपी लगा रखी होगी, तब हम उसकी तरफ आकर्षित जरूर होते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हो तो अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक बहुत ही बढ़िया सुंदर से डीपी लगाए।

क्योंकि अगर आप सुंदर डीपी नहीं लगाते हो तो आपको गर्लफ्रेंड बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि आपको अपनी खुद की डीपी लगानी है। क्योंकि अगर आप किसी दूसरे की डीपी लगा कर कुछ कर भी लेते हो तो आपको आगे चलकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Best Bio लिखें

जैसा कि आप सभी जानते हो कि आपको अपनी जो Bio है वह सोशल मीडिया पर जरूर लगानी चाहिए। क्योंकि आपकी Bio से ही लोगों को पता चलता है कि आप क्या हो? क्या करते हो? तो आपको अपनी Bio को अच्छे से लिखना है और Bio में अच्छे से बताना है कि आप कौन हो? क्या काम करते हो?
मतलब कि आप अपने काम को भी लिख सकते हो। जिससे कि पढ़ने वालों को आपके अंदर दिलचस्पी बनी रहे।

बेस्ट सी Profile बनाएं

साथियों आपको अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर जो प्रोफाइल बनानी है उसमें आपको बेस्ट बेस्ट फोटो या फिर बेस्ट बेस्ट वीडियो अपलोड करने हैं। क्योंकि बहुत सारे लोगों को हमने देखा है कि वह जो भी मन में आते हैं अपलोड करते रहते हैं। ऐसे में आपकी जो बढ़िया वीडियो है, आपकी जो बढ़िया फोटो है, वही आप सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

ताकि देखने वालों को आप एक प्रोफेशनल बंदे लगो और अगर कोई आपसे आकर्षित हो तो उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े।

Freind Request भेजें

ऊपर वाली बातों को ध्यान में देने के बाद में आपकोकिसी लड़की का अकाउंट तलाश करना है और उसकी प्रोफाइल देख कर आपको उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी है। क्योंकि अगर आप ऊपर की बातों को ध्यान नहीं रखते और किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हो तो हो सकता है कि वह आपका फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें।

इसलिए Online Girlfriend बनाने के लिए ऊपर की बातों को जरूर ध्यान में रखें और उसके बाद में ही किसी रियल लड़की वाली आईडी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें।

अच्छे-अच्छे कमेंट करें

अगर आप किसी लड़की के फ्रेंड बन जाते और आप का फ्रेंड रिक्वेस्ट वह एक्सेप्ट कर लेती है तो उसके बाद में आपको अच्छे-अच्छे कमेंट उसकी हर एक फोटो पर करते रहना है। लेकिन उसको यह आपको बिल्कुल भी पता नहीं चलने देना है कि आप उसे गर्लफ्रेंड बनाने के लिए यह सब कमेंट कर रहे हो। आप नॉर्मल और अच्छे-अच्छे कमेंट कर सकते हो।

Chat पर अच्छे से बात करें

मैंने आपको ऊपर बहुत कुछ जानकारी दे दी है उन जानकारी का इस्तेमाल करके आप अच्छे अच्छे कमेंट और अच्छे अच्छे तरीके से किसी के भी फ्रेंड बन सकते हो। उसके बाद में आपको उसको मैसेज भेज देना है मतलब कि आपको उससे चैट करनी है। चैट आप एकदम नॉर्मल तरीके से करें।

आप दिन में 10 मिनट चैट करें और उसके बाद में उस दिन आप बिल्कुल भी उसको मैसेज ना करें। अगले दिन थोड़े बहुत मैसेज करें। इस तरीके से आपको नॉर्मल बातें करते रहना है लेकिन आप को ध्यान देना है की चैट करते वक्त आपको थोड़ा सा मज़ाकिया बनना पड़ेगा और उसके बाद में आपको आगे का काम करना पड़ेगा।

अपने दिल की बात बताएं

साथियों आपको लगभग तीन चार महीने हो जाने के बाद में उसको अपने दिल की बात बतानी है और अगर वह भी आपसे प्यार करती होगी तो वह आपकी गर्लफ्रेंड बन जाएगी। लेकिन अगर वह आपसे प्यार नहीं करती है तो आपकी गर्लफ्रेंड नहीं बनेगी।
अब इन तीन चार महीनों में आपने किस तरीके से उसके साथ व्यवहार किया है? किस तरीके से उसके साथ बात की है? उन्हीं पर निर्भर करता है कि वह आपकी गर्लफ्रेंड बनेगी या फिर नहीं।

Dating App से दूर रहें

आजकल बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन आ गए हैं जिन पर आप किसी भी लड़की से बात कर सकते हो। लेकिन साथियों आपको इस तरीके के एप्लीकेशन से दूर रहना है। क्योंकि इन तरीके की एप्लीकेशन पर आपके साथ फ्रॉड होने का खतरा बहुत ज्यादा बना रहता है।


अगर आप एक बार डेटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरु कर दोगे तो धीरे-धीरे वह आपको अपने चंगुल में फंसा लेंगे और 1 दिन ऐसा आएगा जब आपके साथ एक बहुत बड़ा फ्रॉड हो जाएगा। हो सकता है कि आपसे कुछ ऐसी डिमांड कर दे जिस डिमांड को आप पूरा ना कर पाओ। इसलिए आप इन डेटिंग एप्लीकेशन से दूर ही रहे। क्योंकि आजकल Online Dating Apps पर फ्रॉड के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं।

यह गलतियां कभी ना करें

आजकल देखा गया है कि सोशल मीडिया आने के बाद Online Froud बहुत ज्यादा हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में सोच रहे हो और ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बनाने की राह पर चल चुके हो। तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि अगर आप ऑनलाइन किसी से बात करना शुरू कर दिए हो।

फिर भी भूल कर भी उसको कोई ऐसी फोटो या फिर वीडियो ना भेजें जिससे कि आपको आगे चलकर दिक्कत का सामना करना पड़े।

ये भी पढ़े –

निष्कर्ष – Online Girlfriend कैसे बनाये?

साथियों यह है वह तरीका था जिसका इस्तेमाल करके आप Online Girlfriend बना सकते हो। यहां पर हमने आपको जो तरीका बताया है वह तरीका थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है। लेकिन यह एक रियल तरीका है और इससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।

वरना बहुत सारे ऐसे भी तरीके हैं जो आपको आसान लगते हैं लेकिन वह आपके साथ धोखाधड़ी करने वाले तरीके होते हैं। आशा करते हैं आज के इस आर्टिकल में बताए गए तरीके आपको पसंद आये होगें।

इस जानकारी के बारे में अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो। आपके द्वारा बताया गया हर एक सुझाव हमारे लिए बहुत ही मायने रखता है।

Leave a Comment