Whatsapp एक ऐसा app है जिसको आजकल सब इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। ऐसे में सभी लोग Whatsapp पर Full Hd Status लगाना चाहते हैं। लेकिन दिक्कत यह आती है कि जैसे ही हम व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं तो तो हमारी फोटो और वीडियो की क्वालिटी एकदम से घट जाती है।
अगर आपने Full Hd photo Whatsapp Status पर लगाई है तो वह फोटो देखने में बिल्कुल भी बढ़िया नहीं लगेगी। उसके पिक्सेल फट जाते है। इस तरीके से अगर आपने Whatsapp पर Full Hd Status अपलोड किया है। तो भी वह Full Hd Status में अपलोड नहीं होगा।
ऐसे में लोगों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी उन लोगों में से हो जो Whatsapp पर Full Hd Status upload करते हो, लेकिन वह Full Hd Status upload नहीं होते है। तो आज यह आर्टिकल आप लोगों के लिए ही लिखा गया है।
इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाते हैं?
विषय सूची
Whatsapp Par Full Hd Status Kaise Lagaye?
दोस्तों Whatsapp पर Full Hd Status लगाना बहुत ही आसान है, इसके दो तरीके हैं। दोनों तरीके का इस्तेमाल करके आप Whatsapp पर Full Hd Status upload कर सकते हो। यहां पर जो दोनों तरीके बताये हैं, वह अलग अलग तरीके से काम करते हैं। दोनों तरीके में आपको अलग-अलग सुविधा देखने को मिलते हैं।
सबसे पहला जो तरीका है उसमें आप Whatsapp पर Full Hd Photo Status upload कर सकते हो और दूसरा जो तरीका है उसमें आपको Whatsapp पर Full Hd video Status upload कर सकते हो।
यहां पर दोनों तरीके आप लोगों को जानने चाहिए। क्योंकि आप लोग Whatsapp पर Full Hd photo Status भी upload करना चाहोगे और Whatsapp पर Full Hd video Status upload भी अपलोड करना चाहोगे। दोनों तरीके आप लोगों के लिए बहुत जरूरी हो जाती है।
यहां पर हमने आप लोगों की जानकारी के लिए दोनों तरीकों को स्टेप बाय स्टेप बता कर रखा है। आप दोनों तरीकों को अच्छे से समझेंगे और उसके बाद में बताएंगे कि ट्रिक इस्तेमाल कैसे करेंगे और अपने जीवन में इस ट्रिक का अप्लाई करेंगे ताकि आपको आगे से Whatsapp पर Full Hd Status Upload करने में किसी भी समस्या का सामना करना ना पड़े।
तो चलिए जान लेते हैं हम इन तरीकों के बारे में कि कैसे आप Whatsapp पर Full Hd photo Status upload कर सकते हो और Whatsapp पर आप कैसे Full Hd Video Status Upload कर सकते हो।
Whatsapp Status Full Hd Photo Kaise Lagaye?
दोस्तों Whatsapp status पर Full Hd photo Status लगाना संभव है और आप लगा सकते हो। लेकिन इसके लिए जरूरी शर्त है कि आप की जो फोटो है, वह Full Hd होनी चाहिए। तभी आप Full Hd Photo Status लगा सकते हो। अगर आपको पता नहीं है कि Normal Photo को Full Hd Photo कैसे बनाते हैं?
तो आप हमारा वह वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो जिसमें हमने आपको बताया है कि Normal Photo को Full Hd Phoyo कैसे बनाएं? उसकी जानकारी की मदद से आप अपने नॉर्मल फोटो को Full Hd Photo बना सकते हो।
उसके बाद में आप इस तरीके का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप स्टेटस पर Full Hd photo Status लगा सकते हो। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि कैसे आपको इस तरीके का इस्तेमाल करना है?
- सबसे पहले google play store से अपने Whatsapp को Update करें।
- अभी आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है और व्हाट्सएप के Setting में चले जाना
- यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की Setting देखने को मिलेगी जिसमें आपको Storage and Data Setting पर क्लिक करना है।
- यहां पर भी आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें आपको नीचे की ओर एक upload media quality का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- इस ऑप्शन के अंदर ही आपको photo upload quality का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
- जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो कि यहां पर आपको तीन प्रकार की photo quality देखने को मिलेगी।
- अगर आप Full Hd में फोटो को भेजना चाहते हो और व्हाट्सएप स्टेटस पर upload करना चाहते हो तो आपको Best Quality Select करनी है।
- इस तरीके की सेटिंग एडजेस्ट करने के बाद में आप व्हाट्सएप पर किसी को भी फोटो सेंड करोगे या फिर Whatsapp status पर upload करोगे तो आपकी photo Full Hd में upload होगी।
- जिसको आपने फोटो सेंड की है उसको भी Full Hd में photo आप भेज पाओगे।
दोस्तों इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप एक सेटिंग का इस्तेमाल करके Whatsapp Status पर Full Hd photo status upload कर सकते हो। इस सेटिंग की खास बात यह है कि इस सेटिंग को अप्लाई करने के बाद में आप अगर किसी को फोटो सेंड करोगे तो वह उसी क्वालिटी में सेंड होगी जिस क्वालिटी में आपके मोबाइल में वह फोटो दिख रही है। इसका मतलब यह हुआ कि ट्रिक एक और काम दो।
Whatsapp Status Full Hd Video Status Kaise Lagaye?
दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से आपने पता कर लिया कि Whatsapp Status पर Full Hd photo status कैसे upload करते हैं? अभी आपके मन में सवाल होगा कि Whatsapp Status पर Full Hd Video Status कैसे upload करते हैं?
तो साथियों यहां पर आप लोगों की जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि नीचे आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि कैसे आप Whatsapp Status पर Full Hd Video Status upload कर सकते हो? आपको नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना।
- सबसे पहले एक google play store से Panda Resizer को डाउनलोड करना है।
- यह एक वीडियो कंप्रेसर एप्लीकेशन है, जिसमें आप किसी भी वीडियो को बिना क्वालिटी खराब किए कंप्रेस कर सकते हो।
- इस aplicacion को download करने के बाद में ओपन करें।
- यहां पर आपको वीडियो कंप्रेस करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, इस पर क्लिक करें।
- फिर जो वीडियो को आप Whatsapp Status पर Full Hd में अपलोड करना चाहते हो उसको सेलेक्ट करो।
- यहां पर इस वीडियो को कंप्रेस करने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे तो आप जिस भी क्वालिटी में अपनी वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हो तो यहां पर आप सेलेक्ट कर सकते हो।
- यहां पर आपको Standard Quality सलेक्ट कर लेनी है और उसके बाद में Compare Now के बटन पर क्लिक कर देना।
- थोड़े से समय के इंतजार के बाद आपका वीडियो कंप्रेस होकर तैयार हो जाएगा।
- आप चाहो तो अपने वीडियो को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हो और यहां से डायरेक्ट आप व्हाट्सएप पर Full Hd Status शेयर भी कर सकते हो।
- आप को Share के बटन पर click करना है और व्हाट्सएप पर इसको स्टेटस के रूप में अपलोड कर देना है।
- ऐसा करने से आप देखोगे कि आपका Video status full hd Status में अपलोड होगा।
इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Whatsapp Status पर Full Hd Video Status पर upload कर सकते हो।अगर आप ऐसा करते हो और दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो तो आप व्हाट्सएप पर जो भी स्टेटस अपलोड करोगे मैं Full Hd में अपलोड होगा।
निष्कर्ष – Upload full HD status in WhatsApp?
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप की एक कमाल की ट्रिक के बारे में बताया है इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप Whatsapp Status पर Full Hd Status upload सकते हो। यहां पर हमने आपको Whatsapp Status पर Full Hd Status upload करने के 2 तरीके बताए हैं। जिसमें आपको दोनों तरीके का इस्तेमाल करना होता है।
पहले तरीके का इस्तेमाल करके आप Whatsapp Status पर Full Hd photo Status upload कर सकते हो और दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके आप Whatsapp Status पर Full Hd Video Status upload कर सकते हो।
आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी एक नई जानकारी है जो आपको इंटरनेट पर कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगी। इस जानकारी के बारे में आपके क्या विचार हैं? आपको जानकारी कैसी लगी? वह आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हो।
यह भी पढ़े –
Photo ko Hd Bana liya 👍