Best 100+ Happy Friendship Day Shayari in Hindi – मित्रता दिवस शायरी 2024

Happy Friendship Day Shayari – आजकल के मतलबी बड़ी दुनिया में जब सारी दुनिया हमारे विरुद्ध होती है, तब एक इंसान हमारे साथ खड़ा नजर आता है, वह होता है हमारा मित्र। मित्रता आदि अनादि काल से चली आ रही है।

इसी को देखते हुए हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं इस Friendship Day के मौके पर Best 100+ Happy Friendship Day Shayari in Hindi Collection यहां पर मौजूद हर एक शायरी अपने आप में एक नई शायरी है और इन शायरी को पढ़ने से आपको अपने मित्र पर और भी ज्यादा भरोसा हो जाएगा।

यहां पर मौजूद प्रत्येक शायरी का एक अलग महत्व है और अलग फंक्शन के साथ आपको इन Best 100 + Happy Friendship Day Shayari को पढ़ने की सुविधा प्रदान की गई है।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि आपको डायरेक्ट यहां से शायरी कॉपी करने को मिल जाएगी और साथ में और भी फंक्शन मिल जाएंगे, आप जिनका इस्तेमाल कर सकते हो।

Friendship Day Shayari

विषय सूची

Happy Friendship Day Shayari 2024

Friendship Day Shayari – मित्रता की उत्पत्ति कहां से हुई यह कहना संभव नहीं है, क्योंकि मित्रता आदि अनादि काल से चली आ रही है। श्री कृष्ण ने ऐसी मित्रता निभाई के सुदामा के दिए हुए तीन मुट्ठी चावल के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया।

क्या भगवान, क्या इंसान और क्या जानवर हर किसी भी प्राणी के लिए मित्रता अनमोल होती है। 30 जुलाई 2033 को मित्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और हमने आपको बताया भी है कि 30 जुलाई को Friendship Day Kyon Manante Hai?

अगर आपने वह वाला आर्टिकल नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़ें। यहां पर आपको Friendship Day Shayari in Hindi Collection मिल जाएगा तो यहां पर जी की शायरी का आनंद ले सकते हो।

Top 5 Happy Friendship day shayari

कोई कान भरे और हमारी दोस्ती टूट जाये… इतने कच्चे यार थोड़ी ना है…

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,,,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप…
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,,,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…

पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही…
दोस्ती के लिये दुश्म कि हाड़िया तोड़ने वाले है हम है…!

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती…
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है…!
Happy Friendship Day

दिल बड़ा कर पगली
बाते तो मेरे कमीने DOST भी बड़ी 😜 बड़ी कर लेते हैं…!

Best Happy Friendship Day Shayari in hindi

ना Gaadi… ना Bullet… ना ही रखे हथियार …
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी Yaar..!

हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं 😎
दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे…

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,,,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना…

रब से आपकी खुशी मांगते हैं…. दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,,,,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे…
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं…!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!

बैठ कर जब हम उन्हें सपने सुनाते हैं,,,
जलील कर हमें वो खूब मुस्कुराते हैं…
साथ चलते हैं मगर हर एक मुश्किल सफर पर,,,,
वही कमीने तो आखिरकार, अपने कहलाते हैं…!

निष्कर्ष – Happy Friendship Day Shayari in Hindi – मित्रता दिवस शायरी 2024

आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए Happy Friendship Day Shayari Hindi Collection कलेक्शन उपलब्ध करवाया है। इन शायरियों को पढ़कर आपके मन को शांति जरूर मिलेगी और आप इस बार के फ्रेंडशिप डे को अच्छी तरीके से सेल सेलिब्रेट कर पाओगे।

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई Hindi Happy Friendship Day Shayari आपको पसंद आई होगी। इन शायरियों के बारे में आपके मन में जो भी विचार है, आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।

हो सके तो इन Happy Friendship Day Shayari को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उनको भी अच्छी-अच्छी शायरियां एक ही जगह पर उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment