Best 100+ Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari in Hindi – छत्रपति शिवाजी महाराज शायरी 2024

Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari in hindi – छत्रपति शिवाजी महाराज भारतवर्ष के ही नहीं पूरी दुनिया के लिए गौरव के प्रतीक रहे हैं। 19 फरवरी को उनकी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari का ऐसा संग्रह जिसको पढ़ कर आप और भी गौरवान्वित महसूस करेंगे।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको छत्रपति शिवाजी महाराज शायरी के बहुत सारे संग्रह मिल जाएंगे। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको जो Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari पढ़ने को मिलेगी, यह शायरी छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जीवन को खूब को दर्शाती है।

साथ में यहां पर नई नई शायरियां लिखी गई है, जिससे कि अगर आपने Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari कहीं और पहले से पढ़ रखी होगी तो आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप उन्हीं शायरियों को फिर से पढ़ रहे हो। यहां पर हमने आपको शिवाजी महाराज शायरी का नया संग्रह हिंदी में उपलब्ध करवाया है।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari in Hindi
Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari

विषय सूची

Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari Collection in Hindi

जैसा की आप सभी को पता ही है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में हुआ था। इस मराठा शेर ने मुगलों के सामने कभी भी घुटने नहीं टेके और मुगलों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ जितने भी युद्ध लड़े सभी में पराजित ही हुए। कोई कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज को हरा नहीं पाए और झुका नहीं पाए।

इसी बात को देखते हुए बहुत सारे विद्वान कहते हैं कि मुगलों की सेना में दम था और छत्रपति शिवाजी के सीने में दम था। इसी साहस और निडरता के कारण छत्रपति शिवाजी को आज बच्चा-बच्चा जानता है। खास करके वह लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को भगवान का दर्जा देते हैं जो लोग शहीदों और भारत के वीर सपूतों को नमन करते आए हैं।

अब चलिए आप लोगों के लिए पेश करते हैं Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari वह भी हिंदी में। आप यहां पर दी गई किसी भी शायरी को कॉपी करके अपनी Social Media Accounts पर शेयर कर सकते हैं।

Top 5 Shivaji Maharaj Shayari in Hindi

दे सलामी इस भगवे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं!

#वीर शिवाजी जयंती शुभकामनाएं

कतरा–कतरा भी दिया स्वराज के वास्ते, 

एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते, 

यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज 

पर मरना तो वो है 

जो जान जाये भागवे की शान के वास्ते।।

#छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

हम शेर है, शेरों की तरह हँसते है,
क्योंकि हमारे दिलों में छत्रपति शिवाजी बसते है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

शूरवीरों की है यह धरती,
वीर शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे डरकर भागे
ऐसी गूँजी है हुंकार.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

मातृभूमि से गहरा नाता,
वीर शिवाजी की यह गाथा,
बाल शिवाजी को माँ ने देशप्रेम का ज्ञान दिया,
पिता जी ने बचपन से ही रण-कौशल विज्ञान दिया.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

ताकतवर मुगल भी काँपते थे,
जब युद्ध में सम्मुख शिवाजी आते थे.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शायरी

शिवाजी ने सौगंध दिलाई

इस माटी के लिए हम मर मिटे,

शीश कट जाएँ मंजूर है,

मगर मुगलों के आगे शीश न झुके,

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जब आपके हौसले बुलंद हो जाते हैं,

तो पहाड़ जैसी विपत्ति

और संघर्ष भी मिट्टी के ढेर की तरह लगता है।”

शिवाजी महाराज को शत-शत नमन ||

बिजली की तलवार की तरह,
हिंदुस्तान ने छाती पीट ली,
अफ्ज़खान बैग में बाघ के नाखून
मुट्ठी भर मावल के साथ हजारों शैतान भाग गए!
जब वे स्वर्ग में चढ़े, तब देवों ने उन्हें प्रणाम किया।
उन में से एक “मरदा मराठा शिवबा” बन गया …

बहादुरी मेरी आत्मा है!
विचार और विवेक मेरी पहचान है!
क्षत्रिय मेरा धर्म है!
छत्रपति शिवराय मेरे भगवान हैं!
हाँ मैं मराठी हूँ!
जय शिवराय !!

झनझविला भगव्याच्या समान तुम्ही,
जागविले मरगळलेले मर्द मावळे तुम्ही,
घडविले श्रीं चे स्वराज्य तुम्ही,
ऐसे श्रीमंत योगी अखंड महाराष्ट्राचे कुलदैवत,
श्री राजा शिवछञपती तुम्ही… !!

Shivaji Maharaj Shayari

हरे रंग का शपना लेकर आया था,
अफझल इस माटी में,
छत्रपति महाराज ने घुसा दिया,
भगवा उसकी छाती में।

इंसानों को गुलाम बनाकर,
बहुत बादशाह बने लेकिन,
गुलामों को इंसान बनाकर,
एक ही बादशाह हुआ है,
और वह है महाराजा छत्रपति शिवाजी।

अंगूर को जब तक न पेरो वो मीठी मदिरा नही बनती,
वैसे ही मनुष्य जब तक कष्ट मे पिसता नही,
तब तक उसके अन्दर की सर्वोत्तम प्रतिभा बाहर नही आती।

 – छत्रपति शिवाजी महाराज

हम शेर है, शेरों की तरह हँसते है,
क्योंकि हमारे दिलों में छत्रपति शिवाजी बसते है !!
~ छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं ~

“ओम” कहने से मन को शक्ति मिलती है
“साईं” कहने से मन को शक्ति मिलती है
“राम” बोलने से पापों से मुक्ति मिलती है
“जय शिवराय” की बात
हमें सौ बाघों की ताकत मिलती है …

Chhatrapati Shivaji Shayari

#भवानी मातेचा 🙏 लेक तो, #मराठ्यांचा राजा 👑 होता,
झुकला नाही #कोणासमोर,😏 मुघलांचा तो #बाप होता,😎
कोणी चुकत असेल तर, त्याला सत्याची वाट दाखवा,
आणि कोणी नडला तर, त्याला #मराठ्याची_जात दाखवा,😎
जय भवानी… जय शिवाजी…
शिवजयंतीच्या शुभेच्छा.

जब शिवाजी राजे की
तलवार चलती है,
तो औरतों का घुंघठ और
ब्राह्मणों का जनेऊ
सलामत रहता है
Jai Shivaji Maharaj

जब आप अपने लक्ष्य को तन-मन से चाहोगे तो ⚡माँ भवानी⚡ की कृपा से जीत आपकी ही होगी🌟
🙏Jai Bhawani..! Jai Shivaji..!🙏

जब एक पेड़ 🌳 इतान दयालु और सहिष्णु हो सकता है कि वो पेड़ को पत्थर मारने वाले इंसान को भी मीठे 🍋आम दे तो क्या एक राजा 👑 होने के नाते मुझे उस पेड़ से ज्यादा दयालु और सहिष्णु नहीं होना चाहिए।
🌻Wish You Happy Shivaji Maharaj Jayanti..!🌻

#शत्रु को कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही #बलवान समझना चाहिए। जो वो आपके साथ कर रहा है, उस पर ही ध्यान देना चाहिए। 🔥Jai shivray🔥
हेप्पी शिवाजी महाराज जयंती

जब लक्ष्य जीत 💪 का हो, तो उसे हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम क्यों न करना पड़े और कोई भी मूल्य क्यों न हो, उसे चुकाना ही पड़ता है।
🔥Jai Shivaji.! Jai Maharashtra.🔥
🌻Wish You Happy Shivaji Maharaj Jayanti..!🌻

Shivaji Shayari in hindi

सुर्य नारायण जर उगवले नसते तर
आकाशाचा रंगचं समजला नसता
जर छञपती शिवाजी राजे जन्मले नसते तर
खरचं हिंदु धर्माचा अर्थच समजला नसता
हिंदु प्रभो शिवाजी राजा

निष्कर्ष – Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari – छत्रपति शिवाजी महाराज शायरी

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको मराठा शेर Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari पढ़ने को मिली। इन शायरी को आप आसानी से यहां से कॉपी कर सकते हो और अपने Social Media Accounts पर शेयर कर सकते हो। अगर आप छत्रपति शिवाजी महाराज को एक सच्चा वीर योद्धा और देशभक्त मानते हो तो उनके बारे में दो शब्द कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

इसके अलावा आज के article में आपको जो Chhatrapati Shivaji Maharaj Shayari पढ़ने को मिली है, वह सारी आपको कैसी लगी? यह भी आप कमेंट में बता सकते हो। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में जो छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ी शायरी आपको पढ़ने को मिली वह आपको पसंद आई होगी।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment