आजकल Facebook तो सभी चलाते हैं और Facebook पर आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। ऐसे में Facebook की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए और और हमारी खुद की सिक्योरिटी को देखते हुए हमें समय-समय पर Facebook का Passward Change करने की जरूरत होती है। ऐसे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए कि Facebook का Passward कैसे Change करते हैं।
आज के इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में आपको यह भी विस्तार से जानने को मिलेगा कि Facebook का Passward कैसे Change करते हैं Facebook का Passward mobile का इस्तेमाल करके कैसे चेंज करते हैं पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है।
और यहां पर जो जानकारी आपको मिलेगी एकदम सटीक जानकारी मिलेगी जिसकी मदद से अगर आप भी Facebook का Passward Change करना चाहोगे तो आप भी भी आसानी से Facebook का Passward Change कर पाओगे वैसे तो Facebook का Passward Change करना बहुत आसान है।
लेकिन समय-समय पर फेसबुक अपनी पॉलिसियों को और अपने अंदर के फीचर को अपडेट करता रहता है इस वजह से Facebook का Passward हर बार नए तरीके से चेंज करना पड़ता है। हर बार फेसबुक पर नई तरीके से Facebook का Passward Change करना पड़ता है इसलिए ही Facebook का Passward Change करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में अगर आप पास Facebook का Passward Change करना चाहते हो तो तो आज के इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप और पूरी जानकारी दी गई है जिस जानकारी को इस्तेमाल करके आप Facebook पर Passward Change कर पाओगे।
विषय सूची
Facebook Password क्यों Change करें?
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि Facebook का Password एक महत्वपूर्ण जानकारी है और Facebook का Password भी आपके फेसबुक के लिए सबसे जरूरी चीज है। ऐसे में हमें फेसबुक का पासवर्ड क्यों चेंज करना चाहिए उसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
उसके बाद में आपको जाना चाहिए कि Facebook का Passward कैसे Change करते हैं तो सबसे पहले हम जानेंगे कि Facebook का Passward कैसे क्यों Change करते हैं तो दोस्तों Facebook का Passward Change करने की एक नहीं बहुत सारे कारण आपको मिल जाएंगे उन सभी कारणों के चलते आपको Facebook का Passward Change करना पड़ता है।
या फिर उन सभी कारणों के चलते आपको फेसबुक का पासवर्ड समय-समय पर चेंज करना चाहिए यह कौन से कारण है सभी कारण एक-एक करके आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं गई हैं तो आप उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हो
Facebook पर Passward Change करने का सबसे पहला कारण निकल कर आता है कि हमें पता नहीं होता है कि हमारी Facebook Profile का Passward क्या है क्योंकि बहुत समय हो जाने के बाद में हम अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में हमें Facebook का Passward Change करना चाहिए।
Facebook पर Passward Change करने का दूसरा कारण यह भी है कि लंबे समय तक अगर हम अपने पासवर्ड को चेंज नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपकी Facebook ID हैक हो जाए। इसलिए आपको सिक्योरिटी के लिये Facebook पर Passward Change करना चाहिए। फेसबुक का पासवर्ड इसलिए भी चेंज करना पड़ता है।
क्योंकि हमें लगता है कि हमारी Facebook का Passward का किसी को पता चल गया है। ऐसे में अगर हम Facebook Passward Change कर लेते हैं तो हमारे लिए यह सुरक्षित रहता है। बहुत सारे लोगों को देखा गया है कि वह अपनी Facebook Profile को किसी भी डिवाइस में लॉगिन कर लेते हैं।
और उसके बाद में लॉगआउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी Facebook का Passward Change नहीं करते हो तो आने वाले समय में आप को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए भी आपको अपनी Facebook का Passward Change करना चाहिए।
कभी-कभी हम ना चाहते हुए भी अपने दोस्तों को अपनी Facebook ID का Passward बता देते हैं। ऐसे में हमें Facebook का Passward Change कर लेना चाहिए! क्योंकि एक बार Facebook का Passward Change करने के बाद में पहले वाला पासवर्ड काम नहीं करता है।
इसलिये कुछ जरूरी कारण थे जिसके चलते आपको Facebook का Passward Change करना चाहिए अगर आप Facebook का Passward Change नहीं करते हो तो आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय-समय पर आपको Facebook का Passward Change करना ही चाहिए
Facebook का Passward Change कैसे करें? जब हमें पासवर्ड याद हो?
दोस्तो जैसा कि मैंने आपको बताया है कि Facebook पर Passward Change करने की अलग-अलग तरीके हैं। सबसे पहले तरीके में हम जानेंगे कि Facebook का Passward Change करें जब हमें फेसबुक का पासवर्ड पहले से ही पता हो मतलब पुराना पासवर्ड अगर आपको पता है।
तो आप Facebook का Passward Change कर सकते हो उसी के बारे में आपको जानना चाहिए। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Facebook का Passward Change कर सकते हो
- सबसे पहले Facebook app पर अपनी Facebook ID को login कर ले।
- अब आपको Facebook के ऑप्शन वाले से स्टेशन पर चले जाने जहां पर आप को बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।
- यहां पर आपको SETTINGS के अंदर एक SETTINGS AND PRIVACY का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको SETTINGS के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद में आपको सिक्योरिटी सेटिंग के ऑप्शन के अंदर ही एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसका नाम होगा security login आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें आपको इनके अंदर Passward Change का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर आप से पुराना वाला password enter करने के लिए बोला जाएगा तो जो भी आपका पुराना वाला पासवर्ड है उसको इंटर कर दे।
- उसके बाद में आप दो बार नया enter password करेंगे और update password के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- यहां पर हो सकता है कि आपके mobile number पर एक otp भेजे जाए तो अगर otp भेजा जाता है तो सही otp को एंटर करें जिससे आपका password सफलतापूर्वक आसानी से चेंज हो जाएगा।
तो इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप अपनी Facebook ID का password Change कर सकते हो। यहां पर हमने आपको आसान भाषा में और आसान शब्दों में बताया है कि अगर आपकी Facebook का Passward आपको याद है और उसको अगर आप Change करना चाहते हो तो कैसे करोगे यहां पर हमने आपको सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रदान की है।
Facebook का Passward Change कैसे करें? जब हमें पासवर्ड याद ना हो?
दोस्तों पर दी गई जानकारी से आपने पता कर लिया होगा कि Facebook ID का Passward कैसे Change करते हैं। उस स्थिति में जब हमें Facebook ID का Passward का पता होता है। ऐसे में बहुत सारे लोगों को दिक्कत का सामना करना तब पड़ता है जब उन्हें अपनी Facebook ID का Passward का पता नहीं होता है।
ऐसे में अगर आप भी ऐसे हो जिसको आपकी Facebook ID का Passward का पता नहीं है और और अपनी Facebook ID का Passward Change करना चाहते हो तो भी आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है जिसका इस्तेमाल करके आप Facebook ID का Passward Change कर सकते हो। उस स्थिति में भी जब आपको अपनी Facebook ID का Passward का पता नहीं हो।
- सबसे पहले अगर आपको Passward पता नहीं है तो जाहिर सी बात है कि आप अपनी Facebook ID लॉगिन नहीं कर पाओगे तो तो आपको सबसे पहले facebook.com ओपन कर लेनी है अगर आप चाहो तो फेसबुक एफबी ओपन कर सकते हो
- यहां पर आपको लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा इसी के साथ-साथ आपको एक forget password का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको आपकी फेसबुक से जुड़े हुए mobile number या फिर gmail id एंटर करने के लिए बोला जाएगा तो आपको दोनों में से कोई एक एंटर कर देनी है।
- उसके बाद में आपकी फेसबुक के साथ लिंक किए हुए mobile number पर या फिर लिंक किए हुए gmail id पर एक otp भेजा जाएगा उस otp को यहां पर आपको इंटर करना है।
- जैसे ही आप सही otp एंटर कर देते हो तो आपको Passward change करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
- यहां पर आपको नया Passward डालना है और उसी Passward को एक बार फिर से डालने के बाद में आपको समिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है यानी change Passward के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप यह काम कर लेते हो तो आपकी Facebook ID का Passward change हो चुका है और इस पासवर्ड का इस्तेमाल करके अब आप अपनी Facebook ID को लॉगिन कर सकते हो।
तो साथियों इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Facebook ID का Passward change कर सकते हो।उस स्थिति में भी जब आपको अपनी Facebook ID का Passward का पता ना हो तो यहां पर हमने आपको महत्वपूर्ण जानकारी दी है वह भी स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने की वजह से कोई गुंजाइश नहीं रखी है।
कि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।फिर भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो दी गई जानकारी को एक बार फिर से अच्छे से समझना और उसके बाद में दिए गए स्टेप को फॉलो करें आपका काम बन जाएगा।
निष्कर्ष, Facebook ka Passward kaise change kare?
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Facebook id का Passward change कर सकते हो यहां पर हमने आपको 2 तरीके बताए हैं दोनों तरीके आप लोगों के लिए बड़े ही फायदेमंद साबित होंगे।
क्योंकि हमने आपको यहां पर Facebook id का Passward change करना बताया है जिसमें आप ने सबसे पहले जाना कि Facebook id का Passward कैसे change करते हैं।उस स्थिति में जब आपको अपनी Facebook id का Passward पता होगा।उसके बाद में हमने आपको Facebook id का Passward change करना बताया है।
उसी स्थिति में जब आपको अपनी Facebook id का Passward पता ना हो दोनों तरीके ही आप लोगों के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण और बड़े ही काम के साबित हो सकते हैं। अगर आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल या फिर सुझाव है।
तो भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।इस जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी Facebook id का Passward change करने की दोनों ट्रिक पता चल सके।
यह भी पढ़े –