Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje :- दोस्तों आजकल व्हाट्सएप का तो सभी इस्तेमाल करते हैं।लेकिन क्या आपको पता है व्हाट्सएप पर जब भी आप कोई फोटो भेजते हो तो उस फोटो की क्वालिटी एकदम घट जाती है मतलब कि अगर आपने किसी को फोटो सेंड की है या फिर आपके स्टेटस पर ही फोटो लगाई है।
तो आपकी फोटो की क्वालिटी एकदम घटिया हो जाएगी चाहे आप की Photo Full Hd हो या फिर Hd उस फोटो की क्वालिटी घटनी ही है। ऐसे में सवाल निकल कर आता है कि Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje तो साथियों आपका भी अगर यही सवाल है।
तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में आपको 2 तारिके बताये जाएगे जिसकी मदद से आपको यह सवाल किसी को पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी की Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje यहां पर मैंने आपको दो ट्रिक बताई है।
दोनों ट्रिक आप अपने व्हाट्सएप से ही इस्तेमाल कर पाओगे इसका मतलब यह है कि आपको किसी दूसरे Application को Download करने की जरूरत नहीं है आप बड़े ही आसानी से व्हाट्सएप में दो सेटिंग इनेबल करके Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje पाओगे। तो क्या है यह दोनों ट्रिक आज के इस आर्टिकल मैं आपको जानने को मिलेगा।
विषय सूची
Whatsapp पर Full Hd Photo क्यों भेजे?
अगर हम बात कर रहे हैं कि Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje तो सबसे पहले हमारे मन में यही सवाल आता है कि Whatsapp Par Full Hd Photo क्यों भेजें।क्योंकि अगर हमें यही नहीं पता होगा कि हम Whatsapp Par Full Hd Photo क्यों भेज रहे हैं।
तो हमें यह पता करने का कोई अधिकार नहीं होगा या फिर यह पता करने का कोई मतलब नहीं होगा कि Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bhej. Whatsapp Par Full Hd Photo भेजने के बहुत से कारण है यह कौन-कौन से हैं आपको नीचे विस्तार से बताए गए हैं।
जब भी आप किसी को व्हाट्सएप पर फोटो भेज रहे होते हैं तो आपका मकसद होता है कि जिस तरह की फोटो और जिस क्वालिटी में अपनी फोटो देखी है वही फोटो सामने वाला बंदा देखे तो ऐसे में अगर आप फुल एचडी में फोटो नहीं भेजोगे तो फोटो देखने का एक्सपीरियंस खराब हो सकता है।
इसलिए आपको Whatsapp Par Full Hd Photo भेजनी चाहिए।दोस्तों ज्यादा कर बंदे व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट का भी आधार प्रदान करते हैं मतलब डॉक्यूमेंट फोटो भी एक दूसरे को भेजते रहते हैं और आप सभी को पता है कि अगर डॉक्यूमेंट की क्वालिटी बढ़िया नहीं है।
तो हो सकता है कि जिस मकसद से आपने डॉक्यूमेंट की फोटो मंगवाई है वह डॉक्यूमेंट कैंसिल हो जाए और उसकी वजह फोटो की क्वालिटी बताई जाए। अगर आप डॉक्यूमेंट की फोटो भेज रहे हो तो ऐसे में आपको Full Hd Photo ही भेजनि चाहिए।जिस मकसद से अपने डॉक्यूमेंट फोटो मंगवाई है आपका वे मकसद पूरा हो सके।
अगर आप कहीं घूमने गए हो और वहां पर आपने बहुत सारी फोटो क्लिक की हो ऐसे में अपने चाहने वालों के साथ और अपने परिवार वालों के साथ उस फोटो को जरुर शेयर करोगे। अगर आप उस फोटो को व्हाट्सएप पर भी लगाओगे तो बहुत सारे बंदे देखेंगे लेकिन उस फोटो की क्वालिटी घटिया होगी।
तो आपकी वह फोटो देखकर भी लोग नजरअंदाज कर देंगे तो ऐसे में अगर आप status पर भी अपनी photo को full hd में अपलोड करोगे तो देखने वालों को भी बढ़िया लगेगा और अगर आप डायरेक्ट होने वाले मैसेज के माध्यम से सेंड कर रहे हो तो भी अगर full hd में फोटो नहीं होगी तुमको पसंद नहीं आएगी।
तो ऐसे मैं आपको Whatsapp पर full hd में ही Photo send करनी चाहिए।इनके अलावा भी कुछ पर्सनल कारण होते हैं वह अलग-अलग शख्स के अलग-अलग कारण हो सकते हैं कुछ जरूरी कारण यहां पर आपको पता चल गए हैं।
तो साथियों यह वह कारण थे जिनकी वजह से हमें Whatsapp पर full hd में Photo send करनी चाहिए।कभी-कभी होता यह है कि हम किसी को फोटो भेज रही होती है किसी जरूरी काम की पूर्ति के लिए लेकिन फोटो की क्वालिटी बढ़िया नहीं होने की वजह से हमारा वह काम रुक जाता है। ऐसे में आपको Whatsapp Par Full Hd क्वालिटी में ही Photo send करनी चाहिए।
Whatsapp Par Full Hd Photo kaise Bheje?
ऊपर दी गई जानकारी से आपने पता कर लिया होगा कि Whatsapp Par Full Hd Photo क्यों भेजें। उसके बाद मैं आपका सवाल रहा होगा कि Whatsapp Par Full Hd Photo कैसे भेजे तो साथियों इस सवाल का जवाब देने के लिए मैं आपको दो ट्रिक बताऊंगा।
इन दोनों ट्रिक का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से Whatsapp Par Full Hd Photo send कर पाओगे पहले तरीके में आपको करना कुछ नहीं होगा बस आपको सिंपल थोड़ा सा काम करना होगा और आपकी जिस तरीके की क्वालिटी की फोटो है उसी तरीके की क्वालिटी में फोटो सामने वाले बंदे के पास पहुंच जाएगी।
दूसरे तरीके में आपको व्हाट्सएप में एक settings .को on करना होगा और उसके बाद में आप आसानी से किसी भी Photo को Full Hd में send कर पाओगे तो क्या है यह तरीके आपको आगे विस्तार से देखने को और पढ़ने को मिल जाएंगे आपको हमारी द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है। उसके बाद में आप आसानी से Whatsapp Par Full Hd में Photo send कर पाओगे
Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje? Trick Number 1
दोस्तों Whatsapp Par Full Hd Photo भेजना बहुत ही आसान है।अगर आप व्हाट्सएप पर बिना क्वालिटी खराब किए Photo send करना चाहते हो तो नीचे आप को दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Whatsapp open करें।
- उसके बाद में आपको जिस भी बंदे को Whatsapp पर Full Hd में Photo send करनी है उसकी चैट में चले जाइए।
- Photo send करने के आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिलेंगे तो आपको नीचे की ओर अटैचमेंट का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे document camera gallery आदि।
- नॉर्मल ही आपने देखा होगा कि आप gallery पर क्लिक करके फोटो सेंड करते हो इससे आपकी फोटो घटिया क्वालिटी में सेंड होती है।
- अगर आप Whatsapp Par Full Hd में Photo send करना चाहते हो तो आपको यहां पर document को सेलेक्ट करना होगा।
- document को सेलेक्ट करने के बाद में आपको browser all document का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको आपका file manager देखने को मिल जाएगा अगर आप चाहो तो यहां पर gallery का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- यहां पर आपको उस फोटो को सिलेक्ट करना है जिसको आप Whatsapp Par Full Hd में भेजना चाहते हो।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद में आप इस फोटो को उसको सेंड कर सकते हो।
- इस तरीके से अगर आप document का इस्तेमाल करके फोटो को भेजोगे तो सामने वाले बंदे के पास उसी क्वालिटी में फोटो जाएगी जिस क्वालिटी में आपके मोबाइल में मौजूद है।
तो साथियों यह वह ट्रिक थी जिसका इस्तेमाल करके आप Whatsapp Par Full Hd में Photo send कर सकते हो यह ट्रिक नंबर 1 थी जिसमें आपको बस document का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को भेजना है document का इस्तेमाल करके आप किसी वीडियो को भी सेंड करते हो।
तो वह भी हाई क्वालिटी में और जिस क्वालिटी में आपके मोबाइल में मौजूद है उसी क्वालिटी में सेंड होगा। ट्रिक नंबर दो मैं आपको कुछ नया जानने को मिलेगा तो आप ट्रिक नंबर दो भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Whatsapp Par Full Hd Photo kaise Bheje? Trick Number 2
दोस्तों आप ट्रिक नंबर 1 का इस्तेमाल करके Whatsapp Par Full Hd मैं Photo भेजना सीख लिया होगा और आपके इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा कि Whatsapp Par Full Hd Photo kaise Bheje यहां पर आपको ट्रिक नंबर 2 भी जाननी चाहिए इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Whatsapp Par Full Hd में Photo send कर पाओगे।
यहां पर आपको एक settings को ही इनेबल करना होगा। उसके लिए नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले google play store से अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें।
- अभी आप अपना Whatsapp open करना है और व्हाट्सएप के सेटिंग में चले जाना।
- यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की settings देखने को मिलेगी जिसमें आपको Storage and data setting पर क्लिक करना है।
- यहां पर भी आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें आपको नीचे की ओर एक upload media quality का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- इस ऑप्शन के अंदर ही आपको photo upload quality का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो कि यहां पर आपको तीन प्रकार की photo quality देखने को मिलेगी।
- अगर आप full hd में फोटो को भेजना चाहते हो और व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड करना चाहते हो तो आपको best quality slate करनी है।
- इस तरीके की सेटिंग एडजेस्ट करने के बाद में आप व्हाट्सएप पर किसी को भी photo send करोगे या फिर व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड करोगे तो आपकी photo full hd में upload होगी और जिसको आपने फोटो सेंड की है उसको भी full hd में photo आप भेज पाओगे।
ये थी ट्रिक नंबर दो जिस का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Whatsapp Par Full Hd में Photo send कर सकते हो। यहां पर अच्छी बात यह है कि अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हो और उसके बाद में Whatsapp Par Full Hd Photo upload भी करते हो स्टेटस के रूप में तो भी आप कर पाओगे यह ट्रिक नंबर 2 थी।
निष्कर्ष – Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje?
साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने व्हाट्सएप से जुड़े एक महत्वपूर्ण सवाल का जवाब प्राप्त कर लिया है।वो है Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
और इस आर्टिकल में हमने आपको जो Whatsapp Par Full Hd Photo भेजने के दो तरीके बताए हैं दो ट्रिक बताइए वह आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी के बारे में अगर आपके मन में कोई भी सवाल या फिर सुझाव है।
तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।। इस जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ social media,whatsapp, facebook इत्यादि पर जरूर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके कि Whatsapp Par Full Hd Photo kaise bheje?
यह भी पढ़े –