अगर आप एक वीडियो एडिटर हो तो आपको हर प्रकार की वीडियो एडिट करनी आनी चाहिए ऐसे में Hath Se Likhne Wala Video आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का सवाल है कि Hath Se Likhne Wala Video कैसे बनाएं।Hath Se Likhne Wala Video आप दो तरीके से बना सकते हो।
पहला लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल करके Hath Se Likhne Wala Video बनाओ और दूसरा मोबाइल का इस्तेमाल करके Hath Se Likhne Wala Video बनाओ इंटरनेट पर यह सवाल काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है कि Hath Se Likhne Wala Video कैसे बनाएं या फिर हाथ से लिखने वाला app कौन सा है।
तो साथियों अगर आप का भी यही सवाल है कि Hath Se Likhne Wala Video कैसे बनाएं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखरी तक पढ़ते रहना है।आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Hath Se Likhne Wala वाला app कौन सा है।
और हाथ से लिखने वाला सॉफ्टवेयर कौन सा है।कुल मिलाकर Hath Se Likhne Wala Video बनाना सिखाने वाले हैं।
विषय सूची
Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye?
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आजकल Hath Se Likhne Wala Video काफी ज्यादा चलन में आ गया है और यूट्यूब पर आपने देखा होगा कि Hath Se Likhne Wala Video काफी ज्यादा वायरल चल रहा है क्योंकि Hath Se Likhne Wala Video में whiteboard animation इस्तेमाल किया जाता है।
जिससे कि अगर आप किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हो तो आपको whiteboard animation मदद करता है कि आप उस जानकारी को अच्छे से लोगों को समझा पाए। ऐसे में अगर आप एजुकेशन वीडियो बनाते हो।
या फिर ऐसे वीडियो बनाते हो जिसमें आपको लोगों को पूरी डिटेल में जानकारी देनी होती है तो आपको Hath Se Likhne Wala Video बनाना चाहिए।अब बात निकल कर आती है कि Hath Se Likhne Wala Video कैसे बनाते हैं तो साथियों पहले ही मैं आपको बता चुका हूं इसके लिए दो तरीके हैं।
आप मोबाइल का इस्तेमाल करके Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो और लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल करके भी Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो। अगर आप मोबाइल में Hath Se Likhne Wala Video बनाना चाहते हो तो आप भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।
इसे आप whiteboard animation video आसानी से बना सकते हो। अगर आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल करके whiteboard animation video बनाना चाहते हो तो इसके लिए आप वीडियो सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हो।
आगे आपको विस्तार से बताया जाएगा कि कैसे आप मोबाइल और लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल करके Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो।
मोबाइल से हाथ से लिखने वाला वीडियो कैसे बनाएं?
दोस्तों सबसे पहले हम जानेंगे कि mobile से Hath Se Likhne Wala Video कैसे बनाते हैं। उसके बाद में लैपटॉप और कंप्यूटर से बनाना भी हम जानेंगे तो mobile से Hath Se Likhne Wala Video बनाने के लिए आपको google play store से Benime नाम की application को डाउनलोड करना होगा।
Benime app आप कैसे डाउनलोड करते हैं।उसके बारे में भी आपको आगे जानकारी मिल जाएगी। उसके बाद में इस application का इस्तेमाल करके आप आसानी से Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो। Benime app को download करना बहुत ही आसान है।
आप फ्री में Benime app download कर सकते हो। डाउनलोड करने के बाद में किस तरीके से आप इसका इस्तेमाल करके whiteboard animation video editing कर सकते हो। उसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है तो आपको फॉलो करना है।
- सबसे पहले Benime app को ओपन करें।
- इस के होम स्क्रीन पर आपको एक + का आईकन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको अपनी वीडियो की साइज सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो अगर आप ही यूट्यूब वीडियो एडिट कर रहे हो तो आप 16 अनुपात 9:00 वाला साइज सेलेक्ट कर सकते हो।
- अब आपके सामने इसका editing interface आ जाएगा आपको अलग-अलग टूल दिये जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो।
- यहां पर जितना भी काम होगा वह layer के रूप में होगा चीन के रूप में होगा तो आपको layer वॉइज अपनी वीडियो को एडिट करना है।
- आपको यहां पर बहुत सारे क्रिकेटर दिए जाएंगे अगर आप किसी क्रिकेटर को अपने वीडियो में ऐड करना चाहो तो कर सकते हो इसके अलावा अलग-अलग photo png sticker इत्यादि भी आप अपनी वीडियो में ऐड कर सकते हो।
- उसके बाद में आपको ऑप्शन दिया जाएगा कि आप Hath Se Likhne Wala Video बना रहे हो उसमें किस तरह के का हाथ आपके करैक्टर या फिर आपने जो स्टीकर इत्यादि लिए हैं उसको ब्रो करता हुआ दिखाई दे तो आपको जो भी हाथ पसंद आता है उस हाथ को आप सेलेक्ट कर सकते हो।
- सरल शब्दों में कहे तो आप किस तरीके से अपने करैक्टर इत्यादि को एनिमेशन के साथ डरो करवाना चाहते हो वह आपको सिर्फ करना होता है।
- यहां पर अगर आप कोई text लिखना चाहते हो तो भी आप लिख सकते हो और उसका भी whiteboard animation video बना सकते हो।
- जो भी चीज आप ऐड करो उसका ड्यूरेशन सिलेक्ट जरूर कर देना कि इस चीज को आप को इतनी देर तक स्क्रीन पर दिखाना है और जो चीज आप ब्रो करवाना चाहते हो वह कितनी देर में ड्रॉ हो वह भी आप सेलेक्ट कर सकते हो।
- अगर एक स्क्रीन पर आपका काम पूरा हो जाता है तो दूसरी स्क्रीन आप ले सकते हो और उस पर ही आप इस तरीके से आगे का काम जारी रख सकते हो।
- वीडियो बनने में थोड़ा सा समय लगेगा क्योंकि whiteboard animation video में पूरा ध्यान केंद्रित करके ही वीडियो को अच्छे से एडिट किया जा सकता है। इसलिए आपको समय देकर अपने वीडियो को अच्छे से एडिट करना है।
- अब आपका वीडियो बंद कर तैयार हो चुका है आप इस को save कर सकते हो।
- वीडियो को save करने के लिए आपको इसमें शेयर का बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो को आसानी से अपने मोबाइल में save कर सकते हो।
इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके whiteboard animation video बना सकते हो यहां पर हमने आपको Benime application से Hath Se Likhne Wala Video बनाना सिखाया है।
Benime App Kaise Download Kare?
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि हमने आपको whiteboard animation video बनाना सिखाया है। जिसमें हमने आपको Benime App का इस्तेमाल करने के बारे में बताया है अब सवाल निकल कर आता है कि आप Benime App कैसे डाउनलोड करते हैं।
तो साथियों Benime App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप आसानी से Benime App को डाउनलोड कर सकते हो नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है और आपका Benime download हो जाएगा
- सबसे पहले google play store ओपन करें।।
- यहां पर आपको google play store का होमस्क्रीन देखने को मिल जाएगा तो सर्च बाहर पर क्लिक करें।
- सर्च बार में आपको सर्च करना है Benime App.
- उसके बाद मैं आपके सामने Benime whiteboard animation app आ जाएगा यहां पर इनस्टॉल के बटन पर आपको क्लिक करना है।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के थोड़े समय के बाद में यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो के इंस्टॉल हो जाएगा।
- कैसे बड़ी ही आसानी से आप Benime aap को google play store से डाउनलोड कर सकते हो।
लैपटॉप और कंप्यूटर से हाथ से लिखने वाला वीडियो कैसे बनाएं?
दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से आपने अच्छी तरीके से समझ लिया होगा और सीख लिया होगा कि mobile का इस्तेमाल करके कैसे आप Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो।अब अगर आप कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करके Hath Se Likhne Wala Video बनाना चाहते हो तो आप बना सकते हो।
इसके लिए आपको सबसे पहले video scribe नाम के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा video scribe नाम के सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड करते हैं।उसकी जानकारी भी आपको आगे मिल जाएगी। उसके बाद में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप आसानी से Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो।
वीडियो चैट से कैसे Hath Se Likhne Wala Video बनाते हैं। उसकी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है तो आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी से अपने वीडियो को एडिट करना है।
- सबसे पहले videoscribe software को ओपन करें।
- यहां पर आपके सामने इसका home screen देखने को मिलेगा जहां पर आपको rate news type का बटन देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- यहां पर आपके सामने एक black screen देखने को मिल जाएगी जिस पर आपको अलग-अलग टूल मिल जाएंगे इन्हीं टूल का इस्तेमाल करके आपको अपने वीडियो को एडिट करना होता है।
Video Scribe Software Download कैसे करें?
जैसा कि ऊपर दी गई जानकारी में हमने आपको बताया है कि आप Video Scribe Software का इस्तेमाल करके अपने लिए Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो। लेकिन साथियों अब आपके मन मे स्वाल होगा कि Video Scribe Software Download कैसे करते हैं।
तो उसकी भी जानकारी आपको नीचे दी गई है तो नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आसानी से Video Scribe Software Download कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको Video Scribe Software की Website ओपन करना होगा।
- यहां से आप Video Scribe Software को Download कर सकते हो।
- डाउनलोड करने से पहले बताना चाहूंगा कि इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना फ्री नहीं है आप पहले इसको खरीदोगे उसके बाद में डाउनलोड कर पाओगे।
- कुल मिलाकर आप इतना समझ सकते हो कि यह सॉफ्टवेयर एक pad Software है जिसका फ्री में डाउनलोड नहीं कर सकते।
- लेकिन अगर आप इसका ट्रायल लेना चाहते हो तो ले सकते हो।
- इसके लिए आपको VideoScribe की trial website पर जाना होगा।
- हां पर आपको VideoScribe से 1 दिन के लिए trial करने के लिए डाउनलोड की अनुमति प्रदान कर देगा।
- पर आप को start trialका ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद में आपको एक साइनअप फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको अपना name gmail id और एक create password करना होगा और उसके बाद में create password डालना होगा।
- साइनअप फॉर्म भर देने के बाद में आपको create free account के बटन पर क्लिक करना है और इसमें साइन अप कर लेना है।
- के सामने कांग्रेचुलेशन का मैसेज आ जाएगा और यहां पर video track software को download करने का बटन आ जाएगा आपको download बटन पर क्लिक कर देना।
- उसके बाद मैं आपका videoscribe software download होना शुरू हो जाएगा और थोड़े से समय के अंदर यह आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा।
- उसके बाद में आप इस software को अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में इंस्टॉल कर ले और इंस्टॉल करने के बाद में इस software को ओपन करें।
- पहली बार जब आप इस software को ओपन करते हो तो वो आपको इसमें लॉगिन करने के लिए और नया अकाउंट बनाने के लिए बोला जाएगा तो आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको लॉगिन डिटेल डालनी होगी जिसमें आपने साइन अप करते वक्त जो gmail id डाली थी और जो Password बनाए थे वह Password डालने हैं और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप इसमें लॉगिन कर चुके हो और इसमें video editing करने के सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।
- आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा अब आप इस software के home page पर आ चुके हो जहां पर आपको create new scribe का बटन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करके आप अपना Hath Se Likhne Wala Video बना सकते हो।
तो इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप video scribe software download कर सकते हो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप आसानी से video scribe software download कर सकते हो।
यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की है जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े।
निष्कर्ष- Hath Se Likhne Wala Video
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे आपने सीखा कि कैसे आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके Hath Se Likhne Wala Video यानी whiteboard animation video बना सकते हो।
इसके अलावा इस आर्टिकल से आपने जाना और आपने की सिखा कि कैसे आप Hath Se Likhne Wala Video लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से बना सकते हो। दोनों जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में प्रदान की है।जिससे आप laptop computer और mobile से whiteboard animation video बना सकते हो।
आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के बारे में आपका कोई भी सवाल या फिर कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो। इस जानकारी को अपने social media accounts पर जरूर शेयर करें ताकि आपके जानने वाले और आपको चाहने वाले भी इस जानकारी के बारे में जानकर whiteboard animation video बनाना सीख जाएं।
यह भी पढ़े –
Nice